एक करोड़ की हेरोइन के साथ इंजीनियर और उसके साथी गिरफ्तार    

एक करोड़ की हेरोइन के साथ इंजीनियर और उसके साथी गिरफ्तार    
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 11-12-2020
 
हिमाचल के जिला हमीरपुर में पुलिस ने एक इंजीनियर और उसके साथी से 320 ग्राम हेरोइन बरामद की है। स्थानीय बाजार में इसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये से अधिक है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 
 
पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि शुक्रवार को एक गाड़ी में सवार जिले के मोहीं गांव निवासी शिवम पटियाल(23) और झांडी गांव निवासी सतीश कुमार के पास से पुलिस ने नाके के दौरान 320 ग्राम हेरोइन बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक है। उन्होंने बताया कि जिला हमीरपुर में यह पिछले दस सालों में हेरोइन की सबसे अधिक खेप पकड़ी गई है।
 
आरोपी शिवम पटियाल बहुतकनीकी कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका है, जबकि दूसरा आरोपी सतीश कुमार पेशे से चालक है। आरोपी जिले में इस नशे को छोटे-छोटे हिस्सों में बेचने के मकसद से लाए थे। पुलिस ने नाके के दौरान इनकी गाड़ी की जांच की तो इनके पास यह खेप बरामद हुई। पुलिस सरगना और खरीदारों की जांच में जुट गई है। आरोपी पूर्व में भी एनडीपीएस मामले में संलिप्त पाए गए हैं।