केंद्र सरकार के गले की फांस बनी अग्निपथ योजना , गुस्साए युवाओं ने बरसाए पत्थर, घंटों बंद रही सड़कें 

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के जसूर में युवाओं ने खूब हंगामा किया

केंद्र सरकार के गले की फांस बनी अग्निपथ योजना , गुस्साए युवाओं ने बरसाए पत्थर, घंटों बंद रही सड़कें 

 

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा   17-06-2022

 

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के जसूर में युवाओं ने खूब हंगामा किया। धमेटा चौक पर लगभग दो घंटे तक चक्का जाम किया गया। इस दौरान मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग दस किलोमीटर लंबा जाम लग गया। 

 

निजी बसों के करीब 15 से 20 रूट रद्द होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस विरोध प्रदर्शन में करीब 400 युवा शामिल रहे। वहीं, रैहन-इंदौरा और गंगथ-इंदौर रोड पर भी कई किलोमीटर लंबा जाम रहा। करीब पांच घंटों तक पठानकोट मंडी नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक रुका रहा। इसे पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया। 

 

युवा कई बार आक्रोशित हुए, लेकिन पुलिस कर्मियों ने संयम दिखाते हुए स्थिति पर काबू रखा। एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने खुद मौके पर जाकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और युवाओं को समझा कर वापस भेजा। युवाओं की मांग थी कि केंद्र सरकार इस टूअर ऑफ ड्यूटी को बंद करे। 

 

इसके बाद जसूर स्थित रेलवे लाइन पर युवा एकत्रित हो गए। गनोह, राजा का तालाब और साथ लगते क्षेत्रों के युवाओं के आने से इनके विरोध प्रदर्शन को बल मिला। इस दौरान बेकाबू प्रदर्शनकारी युवाओं ने रेलवे लाइन पर बड़े-बड़े पत्थर और लोहे के गार्डर रख दिए।

 

 युवाओं ने सिग्नल लाइन को भी नुकसान पहुंचाया और जमकर पत्थर बरसाए। रेलवे पुलिस ने वहां पहुंचकर लाइन पर रखे बड़े पत्थर और लोहे के गार्डर हटाए। सिग्नल लाइन को ठीक कर रेलवे लाइन को यातायात के लिए बहाल किया गया।