अस्‍पताल में कोरोना संक्रमण से डाक्टरों को बचाएगी आटोक्लेव मशीन

अस्‍पताल में कोरोना संक्रमण से डाक्टरों को बचाएगी आटोक्लेव मशीन

यंगवार्ता न्यूज - शिमला 05-10-2020

राजधानी शिमला में हर दिन कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। इससे खतरा अब बढ़ता जा रहा है। इसी बीच डेंटल काॅलेज में मरीजों को संक्रमण से बचाने के लिए कालेज प्रशासन ने व्यवस्था कर ली है। प्रशासन की ओर से उपकरणों को स्टरलाइज करने यानी साफ करने के लिए आटोक्लेव मशीन खरीदी गई है।

जहां थोड़े ही समय में मरीजों के दांतों के इलाज में इस्तेमाल किए गए उपकरणों को साफ किया जा सकेगा। मौजूदा समय में अस्पताल के एंडोडांटिक्स विभाग में ही आटोक्लेव मशीन स्थापित की गई है। जबकि अन्य विभागों में उपकरणों को साफ करने के लिए बायलर मशीन इस्तेमाल की जाती है।

हालांकि इस मशीन से भी उपकरणों को स्टरलाइज किया जाता है लेकिन उसमें उपकरण सही प्रकार से साफ नहीं हो पाते हैं। क्योंकि कुछ संक्रमण साधारण स्टरलाइजेशन तकनीक से नष्ट नहीं होते हैं, इसलिए आटोक्लेव मशीन की जरूरत पड़ती है।

कोरोना संकट में संक्रमण बढऩे की कोई आशंका न रहे, इसलिए इसे स्थापित किया गया है। इसलिए सभी विभागों में आटोक्लेव मशीनें खरीदना प्रस्तावित है। फिलहाल ओपीडी से संबंधित विभाग में मशीन लगवाई गई है ताकि आगामी समय में रूटीन ओपीडी शुरू हुई तो मरीजों के इलाज में संक्रमण का खतरा न रहे।