अहोई अष्टमी के दिन माताएं बच्चों की लंबी उम्र के लिए रखती है व्रत
बात सिरमौर जिला की करे तो यहां स्थानीय भाषा में अहोई अष्टमी के दिन होने वाले व्रत को झकरी का व्रत भी कहा जाता है। महिलाएं आज के दिन गन्ने व मूली की पूजा करती
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 28-10-2021
बात सिरमौर जिला की करे तो यहां स्थानीय भाषा में अहोई अष्टमी के दिन होने वाले व्रत को झकरी का व्रत भी कहा जाता है। महिलाएं आज के दिन गन्ने व मूली की पूजा करती है। इनका पूजन आज के दिन बेहद शुभ माना जाता है।
बातचीत में महिलाओं ने बताया कि आज का दिन उनके लिए बेहद खास रहता है और इस दिन वह पूजन कर अपनी संतान के लिए लंबी उम्र की कामना करती है। उन्होंने कहा कि सुबह 4:00 बजे उठकर वह व्रत की तैयारी करती है और शाम के समय तारा दिखने पर व्रत खोला जाता है।
महिलाओं ने बताया कि शाम 4:00 बजे इस व्रत की पूजा की जाती है और इस दौरान व्रत कथा पढ़ी जाती है साथ ही बच्चों को उनके मनपसंद की मिठाइयां व अन्य सामान दिया जाता है।