आईटीआई मनाली और हरीपुर कालेज में 50 लाख से स्थापित होंगे सोलर पॉवर संयत्र : गोविंद ठाकुर 

शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लोगों को सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा तथा विद्युत जैसी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए करोड़ों रूपए व्यय जा रहा है।

आईटीआई मनाली और हरीपुर कालेज में 50 लाख से स्थापित होंगे सोलर पॉवर संयत्र : गोविंद ठाकुर 
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू  04-02-2022

शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लोगों को सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा तथा विद्युत जैसी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए करोड़ों रूपए व्यय जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हिम ऊर्जा विभाग द्वारा 50 लाख रूपए के दो जीसीटीआरएस (ग्रिड कनैक्टड रूफ टॉप फलोर पॉवर प्लांटस) स्वीकृत किए गए हैं , जिसमें से 75 किलोवाट क्षमता का एक सोलर पॉवर प्लांट राजकीय महाविद्यालय हरीपुर तथा दूसरा  35 किलोवाट क्षमता को सोलर पांवर संयत्र  राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मनाली में स्थापित किया जाएगा। 

शिक्षा मंत्री ने बताया कि इन सोलर संयत्रों के उपरोक्त संस्थानों में स्थापित होने से जहां बिजली की बिलिंग लगभग शुन्य हो जाएगी वहीं विद्युत की बचत के साथ-साथ धन की भी बचत होगी। इसके साथ ही इससे पर्यावरण मित्र वातावरण पैदा होने से ईको टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।

लोगों में भी सोलर ऊर्जा के प्रति जागरूकता बढ़ेगीे तथा  पर्यावरण स्वच्छता पर भी इसका अनुकूल प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हिम ऊर्जा विभाग के माध्यम से मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अन्य स्थानों पर भी ऐसे सोलर पॉवर संयत्र स्थापित किए जाएंगे।