आईटीआई सोलन के छात्रों को बताया कैसे बचें ड्रग्स से

आईटीआई सोलन के छात्रों को बताया कैसे बचें ड्रग्स से
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन   27-09-2021

 इनरव्हील क्लब सोलन समाज में व्याप्त बुराइयों को खत्म करने की दिशा में कार्य कर रहा है। वह शिक्षण संस्थानों में जाकर वहां पढ़ने वाले बच्चों को नशे की बुराइयों के बारे में जागरूक कर रहा है।
 
इसी कड़ी में सोमवार को सोलन आईटीआई में इनरव्हील क्लब सोलन ने  नशे पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इसमें रोटेरियन मनीष तोमर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
 
मनीष तोमर एक दशक से युवाओं को नशे की बुराइयों के बारे में जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नशे कैसे युवाओं को खोखला बना रहा है। तोमर ने बताया कि नशे न सिर्फ एक व्यक्ति को नुकसान पहुंचाता है बल्कि इससे हमारा पूरे समाज पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
 
इस मौके पर इनरव्हील क्लब सोलन की प्रधान प्रियंका अग्रवाल ने भी आईटीआई के प्रशिक्षुओं को नशे से दूर रहने की नसीहत दी और कहा कि हम सभी मिलकर इस सामाजिक बुराई पर विजय हासिल कर सकते हैं।