आफत की बारिश : सड़के-बिजली-पानी सब ठप, प्रदेश में 4686 ट्रांसफार्मर और 828 मार्ग बंद

रेड अलर्ट के बीच हिमाचल में बारिश से तबाही का दौर जारी है। प्रदेश में लगातार तीसरे दिन मूसलाधार बारिश है। बारिश के कारण लगभग आधा हिमाचल अंधेरे में है। 4,686 ट्रांसफार्मर प्रदेश भर में ठप हैं। कुल्लू जिला में सबसे ज्यादा 1849 ट्रांसफार्मर बंद हैं। सोलन जिला में 709, मंडी में 643, ऊना में 97, सिरमौर में 473, शिमला में 551, कांगड़ा में 03, किन्नौर में 89, लाहौल-स्पीति में 272 ट्रांसफार्मर बंद

आफत की बारिश : सड़के-बिजली-पानी सब ठप, प्रदेश में 4686 ट्रांसफार्मर और 828 मार्ग बंद

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  10-07-2023

रेड अलर्ट के बीच हिमाचल में बारिश से तबाही का दौर जारी है। प्रदेश में लगातार तीसरे दिन मूसलाधार बारिश है। बारिश के कारण लगभग आधा हिमाचल अंधेरे में है। 4,686 ट्रांसफार्मर प्रदेश भर में ठप हैं। कुल्लू जिला में सबसे ज्यादा 1849 ट्रांसफार्मर बंद हैं। सोलन जिला में 709, मंडी में 643, ऊना में 97, सिरमौर में 473, शिमला में 551, कांगड़ा में 03, किन्नौर में 89, लाहौल-स्पीति में 272 ट्रांसफार्मर बंद हैं। चंबा जिला से रिपोर्ट आनी बाकी है। बिलासपुर में सभी ट्रांसफार्मर बहाल हैं। बिजली आपूर्ति के अलावा प्रदेश के कई क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था भी बंद है। 
 
 
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी मॉर्निंग रिपोर्ट के अनुसार प्रदेशभर में 828 सड़कें बंद हैं। इनमें 4 एनएच भी शामिल हैं। एनएच-21 मंडी से कुल्लू बंद है। लाहौल-स्पीति में एनएच-505 ग्रांफू से लोसर के बीच में बंद है। एनएच 305 औट से जलोड़ी के बीच में बंद है। सिरमौर में एनएच 707 शिलाई सड़क के समीप बंद है। रिपोर्ट के अनुसार मंडी जिला में सबसे ज्यादा 202 सड़कें बंद हैं। इसके अलावा ऊना में 14, सिरमौर में 77, शिमला में 122, लाहौल स्पीति में 88, कुल्लू में 103, कांगड़ा में 03, हमीरपुर में 04, बिलासपुर में 13 सड़कें बंद हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण सतलुज नदी उफान पर है।
 
 
 शिमला और मंडी जिला के क्षेत्रों को जोड़ने वाला चाबा पुल रविवार को ही बह गया था, वहीं चाबा में बिजली के पावर हाउस में पानी घुस गया है। इसके कारण कई क्षेत्रों के लिए बिजली बाधित हो गई है। सतलुज में बाढ़ आने से शिमला के सुन्नी से मंडी जिला के क्षेत्रों को जोड़ने वाला पुल खतरे में आ गया है। सतलुज नदी का पानी अब पुल के ऊपर से बहना शुरू हो गया है। इसके साथ लगते क्षेत्रों का शिमला से संपर्क टूट गया है। 
 
 
इन क्षेत्रों में थल्ली, शाकरा, बिंदला, मरोला समेत कई क्षेत्र शामिल है, वहीं सुन्नी में बनी आईटीआई की नई बिल्डिंग में पानी घुस गया है। शाकरा और तत्तापानी सडक़ मार्ग भी बंद हो गया है। इसके कारण भवन खतरे में आ गया है। सुन्नी में बने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में भी पानी घुस गया है। इससे ट्रीटमेंट प्लांट बंद हो गया है। इसके अलावा तत्तापानी पुल को भी सतलुज नदी का पानी छूना शुरू हो गया है। ऐसे में जल्द यहां पर जल्द ही ट्रैफिक को रोक दिया जा सकता है। 
 
 
मौसम विभाग ने सोमवार को फिर से 6 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इससे पहले येलो अलर्ट जारी किया गया था। इन जिलों में शिमला, मंडी, सोलन, सिरमौर, चंबा और कुल्लू शामिल है। मौसम विभाग ने इन जिलों में आगामी 24 घंटे के भीतर भारी फ्लैश फ्लड की संभावना जताई है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। खासकर नदी नालों से दूर रहने को कहा गया है।