यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 10-08-2020
हिमाचल में कोरोना से दो और मौते हो गई हैं। मंडी के जवाहर नगर के बुजुर्ग (70) ने रविवार देर रात करीब तीन बजे दम तोड़ दिया। वहीं, आईजीएमसी शिमला में भी कोरोना संक्रमित 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। प्रदेश में कोविड-19 महामारी से यह 15वीं मौत है।
मधुमेह और अन्य बीमारियों से ग्रस्त बुजुर्ग की मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मरीज को रविवार देर रात ही जोनल अस्पताल मंडी से नेरचौक रेफर किया था। भर्ती करने से पहले बुजुर्ग का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था।
बुजुर्ग की मौत के बाद जोनल अस्पताल का वार्ड सील कर दिया गया है। वहीं, इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल(आईजीएमसी) शिमला में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है। मरीज को रविवार देर रात तबीयत बिगड़ने के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया था। लेकिन सोमवार दोपहर बाद मरीज की अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में मौत हो गई।
आईजीएमसी के कॉलेज प्राचार्य डॉ. रजनीश पठानिया ने कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है। बता दें कि नालागढ़ का रहने वाला मृतक कुछ समय पहले ही अस्पताल में दाखिल किया गया था। डॉक्टरों की टीम ने इसे ई-ब्लॉक स्थित आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया था।
लेकिन रविवार को रक्त में ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीज की सांसे चढ़ने लगीं और डॉक्टरों की टीम ने इसे वेंटिलेटर पर रख दिया। लेकिन सोमवार को मरीज की मौत हो गई। मृतक की आयु 40 साल से अधिक बताई जा रही है। मरीज की पत्नी भी अस्पताल में दाखिल है।