हिमाचल में आज कोरोना के 71 नए मामले , सोलन में 30 पॉजिटिव

हिमाचल में आज कोरोना के 71 नए मामले , सोलन में 30 पॉजिटिव

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   10-08-2020

हिमाचल में सोमवार को 71 नए कोरोना मरीज आए हैं। सोलन में 30, मंडी में 19 और सिरमौर में 5, शिमला के रामपुर में दो, किन्नौर 2, हमीरपुर 9, और कांगड़ा में 4 लोग संक्रमित पाए गए हैं। सोलन में सोमवार को 30 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं।
 
बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ से ही 16 मामले आए हैं। अन्य मामले अर्की, परवाणू और सोलन से हैं। मंडी जिले में सोमवार को 19 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इनमें आठ मामले खुनागी से और अन्य 11 मामले बाहरी राज्यों से आए हैं।
 
सिरमौर में 5 लोग संक्रमित पाए गए हैं। समादेशक चतुर्थ वाहनी जंगलबैरी ( सीओ) व डीएसपी पांवटा समेत पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सीओ कुछ दिनों से पांवटा रेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे। हिप्र खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव सिंह तोमर के ड्राइवर निवासी करसोग मंडी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। यह पांवटा विश्राम गृह में ठहरा हुआ था।
 
शिमला जिले के रामपुर खनेरी में आईटीबीपी के दो जवानों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। हमीरपुर जिले में कोरोना संक्रमण के नौ नए मामले आए हैं। इनमें पांच बड़सर चिकित्सा खंड के हैं। वहीं किन्नौर जिले के  यंगपा-1 में पति और पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।