हिमाचल प्रदेश में कोरोना सक्रंमितों के आज आये 93 नए मामले

हिमाचल प्रदेश में कोरोना सक्रंमितों के आज आये 93 नए मामले

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   31-08-2020

हिमाचल में जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। सोमवार शाम तक प्रदेश में कुल 93 नए मामले आए हैं। वहीं आज दो ने संक्रमण से दम तोड़ा है। नए मरीजों में सबसे अधिक 28 मरीज ऊना जिले में आए हैं। 

ऊना में भी सबसे अधिक 8 मरीज कलेहड़ा से हैं। इन मामलों के अलावा चंबा में 15, कांगड़ा में 13, हमीरपुर, कुल्लू व सिरमौर में 10-10, शिमला में पांच व मंडी में दो मामले आए हैं।

सोमवार को अब तक 44 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। इसमें हमीरपुर में 18, चंबा में 12, शिमला में सात, कांगड़ा में तीन, लाहुल स्पीति व सिरमौर में दो-दो कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। 

इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6038 पहुंच गया है। वर्तमान में 1507 एक्टिव केस हैं जबकि अब तक 4456 ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 35 की मौत हो चुकी है और 52 माइग्रेट होकर बाहर चले गए हैं।

आईजीएमसी शिमला में सोमवार को संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। 68 वर्षीय व्यक्ति नाहन के त्रिलोकपुर का रहने वाला था और इसकी किडनी ट्रांसप्लांट हुई । 

26 अगस्त को नाहन से उसे आईजीएमसी शिमला किया था और आज उसकी मौत हो गई। दूसरी मौत हमीरपुर निवासी एक महिला की है। महिला की टांडा अस्पताल में मौत हो गई थी, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

जिला कुल्लू के आनी के साथ लगती कराणा पंचायत के खोबड़ा में 10 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी को होम क्वारैंटाइन कर दिया गया है।

गांव को कंटेनमेंट जोन बनाकर यहां लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है। आनी कस्बे को बफर जोन बनाकर फिलहाल बाजार बंद कर दिया गया है।

बद्दी के गांव भटौलीकलां के 52 वर्षीय व्यक्ति ने पीजीआई में दम तोड़ दिया। व्यक्ति काफी समय से मधुमेह की बीमारी से ग्रस्त था। बीते दिनों हालत गंभीर होने के चलते व्यक्ति को पीजीआई रेफर किया गया था। 

पीजीआई में ईलाज के दौरान व्यक्ति को अचानक पैरालाइज का अटैक आने से मौत हो गई। जब व्यक्ति का कोरोना टेस्ट किया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। तहसीलदार बद्दी मुकेश शर्मा की अगुवाई में व्यक्ति का प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया।