हिमाचल के निजी विश्वविद्यालयों में सैन्य अधिकारियों और जवानों को उच्च शिक्षा देने के लिए नए कोर्स होंगे शुरू 

हिमाचल के निजी विश्वविद्यालयों में सैन्य अधिकारियों और जवानों को उच्च शिक्षा देने के लिए नए कोर्स होंगे शुरू 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   03-08-2021

हिमाचल प्रदेश के निजी विश्वविद्यालयों में सैन्य अधिकारियों और जवानों को उच्च शिक्षा देने के लिए नए कोर्स शुरू किए जाएंगे।

नेशनल सिक्योरिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाइमेट चेंज, महामारी जैसे विषयों पर एमटेक और पीएचडी सहित डिप्लोमा और सर्टिफिकेट शुरू होंगे। 

निजी विश्वविद्यालयों को नए कोर्स तैयार करने के लिए छह माह का समय दिया गया है। कोर्स तैयार होने पर शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग की मध्यस्थता से आर्मी ट्रेनिंग कमांड (आरट्रैक) के साथ निजी विश्वविद्यालयों का एमओयू साइन होगा। 

आयोग के तत्वावधान में सोमवार को शिमला में अकादमिक-आरट्रैक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता आरट्रैक के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला ने की।

सम्मेलन में अनुसंधान और नवाचार, सुरक्षा बलों के कर्मियों के लिए उच्च शिक्षा के अवसर तलाशना और रक्षा एवं रणनीतिक पाठ्यक्रम आरंभ करने संबंधी मामलों पर चर्चा की गई। 

आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल सेवानिवृत्त अतुल कौशिक ने बताया कि आरट्रैक शिमला के साथ मिलकर निजी विश्वविद्यालयों में डिफेंस सेल स्थापित किए जाएंगे। 

इन सेल के माध्यम से सैन्य अधिकारियों और जवानों को जागरूक किया जाएगा। निजी विश्वविद्यालयों की लेबोरेटरी में सेना से संबंधित अनुसंधान किस प्रकार किए जा सकते हैं, इसकी संभावनाओं पर भी चर्चा की गई है।