हड़कंप : कोरोना वैक्सीन लगने के बाद बिगड़ी लड़की की तबियत, मौत
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 03-08-2021
जिला सिरमौर में कोरोना वैक्सीन लगने के बाद 18 वर्षीय एक युवती की मौत का मामला सामने आया है। कोरोना का टीका लगने से लड़की की मौत होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक जिला सिरमौर के राजपुर स्वास्थ्य खंड के अंतर्गत पीएचसी भरोग भनेड़ी में 2 अगस्त को ग्राम पंचायत कांसर के गांव कोटड़ी बग्न की साढ़े 18 वर्षीय युवती ऊमा ने पिछले कल यानि दो अगस्त को पीएचसी भरोग भनेड़ी में कोरोना की वैक्सीन लगाई।
वैक्सीन लगने के बाद जब युवती घर पहुंची तो उसकी तबीयत खराब होने लगी , उलटी होने के चलते परिजन उसे पीएचसी ले गए जहाँ से उसे रेफरल अस्पताल ददाहू भेज दिया।
ददाहू अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नहान के लिए रेफर कर दिया लेकिन मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही युवती की मौत रास्ते में हो गई। जब उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का कहना है कि इस से पहले युवती को ना तो किसी प्रकार की कोई तकलीफ थी और ना ही कोई दवा का सेवन करती थी।
बताते है कि साढ़े 18 वर्षीय लड़की ने हाल ही में जमा दो की परीक्षा पास की थी जिसके चलते वह नहान से कोचिंग ले रही थी और अपना भविष्य संवारने के सपने संजो रही थी।
लड़की के पिता सुरेंद्र कुमार और माता सीमा देवी ने बताया कि कोरोना की वैक्सीन लगने के बाद उमा जब घर पहुंची तो उसे उल्टियां होने लगी। जिसके चलते उसे अस्पताल ले जाया गया।
गौर हो कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला सिरमौर में कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जा रही है। हिमाचल प्रदेश में कोविशील्ड वैक्सीन से मौत का शायद यह पहला मामला सामने आया है जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
यंगवार्ता को सीएमओ सिरमौर डॉ. संजीव सहगल ने बताया कि उनके संज्ञान में मामला आया है लेकिन मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही लगेगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों द्वारा लड़की का पोस्टमार्टम क्या जा रहा है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता लग जाए लग पाएगा। उन्होंने कहा जिला सिरमौर में कोरोना वैक्सीन से अब तक किसी को भी कोई रिएक्शन नहीं हुआ है और ना ही कोविशीलस के लगने से अभी तक मौत का कोई मामला सामने आया है।
इस बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने यंगवार्ता को बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि लड़की का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा।