आंगनवाड़ी वर्कर जुखाम बुखार के लक्षण वाले लोगों की सूचना स्वास्थ्य कर्मियों को दें : उपायुक्त
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 25-05-2021
ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दी जुखाम बुखार के लक्षण वाले वह गंभीर श्वसन रोग से ग्रस्त बीमार लोगों की सूची बनाकर सूचना स्वास्थ्य कर्मियों वआशा वर्कर को उपलब्ध करवाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सक्रियता से कार्य को अंजाम देंगे।
जिसके लिए पंचायत पदाधिकारी वह शहरी स्थानीय निकाय भी सहयोग करेंगे ताकि सूचीबद्ध लोगों की कोविड- सेंपलिंग की जांच प्रक्रिया में और तेजी आ सके और संक्रमण की चेन को प्रभावी तरीके से तोड़ा जा सके।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला में उत्पन्न कोविड- महामारी की स्थिति का जायजा लेने के उपरांत उपमंडल स्तर के अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा कि जिला के नये क्षेत्रों में मामले बढ़ रहे हैं जो कि बहुत ही चिंता का विषय है।
लिहाजा ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दी जुखाम बुखार व गंभीर श्वसन रोग से ग्रस्त संदिग्ध लोगों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मुहैया करवाने के लिए आंगनवाड़ी वर्कर की जिम्मेवारी तय की गई है
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल शर्मा, जिला वैक्सीनेशन कार्यक्रम अधिकारी डॉ जालम, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पी पी सिंह, समस्त उपमंडल के एसडीएम, खंड विकास अधिकारी,खंड स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद रहे |