कृषि उपकरणों की खरीद सब्सिडी पर सरकार सख्त , होगी कार्रवाई.....
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 12-12-2020
हिमाचल प्रदेश में कृषि उपकरणों की खरीद की सब्सिडी के मामले में राज्य सरकार ने सख्ती कर ली है। पात्र कंपनियों को 31 मार्च तक अपनी एंपेनलमेंट करने के निर्देश दिए गए हैं। जो कंपनी नियम पूरे नहीं करती है, उसके उपकरणों पर यह उपदान नहीं मिलेगा।
कृषि निदेशक डॉ. नरेश कुमार बधान ने इस बारे में तमाम कंपनियों को एक पत्र जारी किया है। कृषि उपकरणों जैसे पावर टिल्लर, पावर वीडर आदि पर पचास प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है।
हालांकि, पावर वीडर में 25 हजार रुपये की कैपिंग लगी हुई है। इसी तरह से अन्य उपकरणों पर भी ऐसी ही कैपिंग है।
पूर्व में कृषि विभाग ने कई ऐसी कंपनियों को भी एंपेनल किया था, जिन पर पात्रता के सवाल खड़े हो गए थे। केंद्र सरकार से ही सब्सिडी की राशि आती है। इस पर अब केंद्र सख्त हो गया है।
भारत सरकार ने एफएमटीटीआई समेत अन्य एजेंसियों से प्रमाणन वाले उपकरणों पर ही सब्सिडी देने को कहा है। इसी के साथ अब राज्य कृषि विभाग ने सख्ती करते हुए 31 दिसंबर से पहले निर्धारित शुल्क और प्रमाण पत्रों को प्रस्तुत कर ऑनलाइन आवेदन करने को कहा है।