आज 100 साल की हो गई हीराबेन , पीएम नरेंद्र मोदी ने मां के पैर धोकर लिया आशीर्वाद

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का आज 100वां जन्मदिन है और पीएम ने मां के पास पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया। हीराबेन अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ गुजरात के गांधीनगर में रहती हैं

आज 100 साल की हो गई हीराबेन , पीएम नरेंद्र मोदी ने मां के पैर धोकर लिया आशीर्वाद
 

न्यूज़ एजेंसी -  गांधीनगर  18-06-2022

 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का आज 100वां जन्मदिन है और पीएम ने मां के पास पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया। हीराबेन अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ गुजरात के गांधीनगर में रहती हैं। मोदी मां से मिलने गांधीनगर पहुंचे मां के जन्मदिन पर सबसे पहले हीराबेन के पैर धोए, फिर पैरों के पानी को अपनी आंखों से लगाया। 

 

उसके बाद मां के साथ बैठकर पूजा-अर्चना की, उन्हें शॉल ओढ़ाई व पैर छूकर आशीर्वाद लिया। हीराबेन ने भी हमेशा की तरह अपने बेटे पीएम मोदी का मुंह मीठा करवाया। बता दें कि पीएम हर वर्ष मां के जन्मदिन पर उनसे मिलते हैं। प्रधानमंत्री की मां 100 साल की होने के बाद भी पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

 

 वह अपने घर में आज भी बिना किसी सहारे के चलती हैं और घर का सारा काम खुद ही करती हैं। पंकज मोदी के अनुसार हीराबेन का जन्म 18 जून 1923 को हुआ था। मोदी गुजरात के दो दिन के दौरे पर हैं और वह मां के जन्मदिन पर आज पावागढ़ मंदिर भी जाएंगे। बाद में वडोदरा में एक रैली को संबोधित करेंगे। 

 

हीराबेन के नाम से गांधीनगर में एक सड़क होगी। इसका फैसला गांधीनगर नगर निगम ने किया। 18 जून से रायसण को जोड़ती सड़क हीराबेन के नाम से जानी जाएगी। गौर हो कि हीराबेन ज्यादातर घर का खाना ही खाती हैं। वे खिचड़ी, दाल, चावल जैसी चीजें ज्यादा खाना पसंद करतीं हैं। 

 

पीएम जब भी हीराबेन के साथ खाना खाते हैं तो सादा भोजन ही रहता है। जैसे रोटी, सब्जी, दाल,चावल और सलाद। जन्मदिन पर जब भी पीएम मोदी हीराबेन का आशीर्वाद लेने आते हैं तो उनका मुंह भी मिश्री और लपसी से मीठा कराया जाता है। आज भी इसी तरह हीराबेन ने उनका मुंह मीटा करवाया।