पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन
न्यूज़ एजेन्सी - लखनऊ 19-07-2020
अयोध्या में राम मंदिर बनाने का सपना पूरा होना वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को दोपहर सवा 12 बजे भूमि पूजन करेंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा भेजे गए भूमि पूजन की तारीख पर प्रधानमंत्री कार्यालय में मुहर लगा दी है।
शनिवार रात करीब 11 बजे ट्रस्ट के अध्यक्ष की रामदास छावनी में अनौपचारिक मीटिंग हुई। अध्यक्ष के उत्तराधिकारी महंत कमलनयनदास ने बताया कि ट्रस्ट के सभी लोगों की बैठक हई। जिमसें राम मंदिर के भूमिपूजन को अंतिम रूप दिया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को ठीक सवा 12 बजे भूमि पूजन करेंगे। राम मंदिर का डिजाइन तैयार करने के लिए तय किए गए चंद्रकांत सोमपुरा के दोनों पुत्र निखिल व आशीष भी बैठक में मौजूद थे।
इनकी ओर से राम मंदिर के डिजाइन में बदलाव का प्रस्तावित मानचित्र भी ट्रस्ट के अध्यक्ष को सौंपा गया। जिसके मुताबिक, राम मंदिर दोगुना आकार में बनेगा। राम मंदिर तीन एकड़ में होगा।
परिसर का भी विस्तारीकरण होगा। वहीं, संतों की ओर से हो रही मंदिर के विस्तार की मांग को भी ट्रस्ट ने गंभीरता से लिया। अब मंदिर में तीन की जगह पांच गुंबद होंगे। इससे उसकी लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई बढ़ जाएगी।