आठ वर्षों से सुंदरनगर व्यापार मंडल ने नहीं दिया कार्यालय का किराया , बकाया हुआ एक लाख

आठ वर्षों से सुंदरनगर व्यापार मंडल ने नहीं दिया कार्यालय का किराया , बकाया हुआ एक लाख

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 08-06-2020

व्यापार मंडल सुंदरनगर पिछले तकरीबन आठ सालों से नगर परिषद के किराए के रूप में लिए कार्यालय का किराया चुकता नहीं कर पाया है। जिसके चलते आज वर्तमान में नगर परिषद की ओर से किराए के रूप में व्यापार मंडल के द्वारा लिए गए कार्यालय के किराया राशि एक लाख से ऊपर हो गई है।

वर्तमान में नगर परिषद के अधीन सुंदर नगर शहर में 200 से अधिक दुकानें हैं। जो कि किराए के रूप में दी गई है। लेकिन आज दिन तक नगर परिषद नगर की ओर से व्यापार मंडल को कार्यालय के रूप में जो कमरे दिए गए हैं।

उनकी किराया राशि तक नहीं वसूली गई है। जिससे जहां एक ओर व्यापार मंडल की कार्यप्रणाली की व्यवस्था की पोल खुल कर सामने आई है । तो दूसरी ओर नगर परिषद के अधिकारियों की लापरवाही भी उजागर हुई है । इतना ही नहीं बल्कि शहर के बीचो बीच तीसरी मंजिल पर व्यापार मंडल की ओर से किराए के रूप में रूम में ले रखा है।

लेकिन आज दिन तक उसकी सुध तक नहीं ली है। जिससे व्यापार मंडल की ओर से वर्तमान में उक्त भवन का उचित रखरखाव न होने के चलते बदहाली के आंसू बहा रहा है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा का कहना है कि 31 मार्च तक 96000 का किराया आठ साल का व्यापार मंडल का बनता है। जो कि वर्तमान जून माह तक एक लाख से ऊपर हो गया है। लेकिन अभी तक व्यापार मंडल की ओर से किराया चुकता नहीं किया गया है ।

नगर परिषद सुंदरनगर के वाइस चेयरमैन दीपक सेन का कहना है कि उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और इतने सालों से किराया चुकता न करने की सूरत में व्यापार मंडल को नोटिस भी जारी किए जाएंगा।