यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 24-05-2023
देर रात आई आंधी तूफान के कारण यशवंत चौक के समीप पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर पेड़ गिरने से करीब आधा दर्जन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई है। वही शिलाई की ग्राम पंचायत नाया पंजोड़ के नाया में दीप राम के घर की छत उड़ गई। घर की छत्त उड़ने से दीप राम का आठ लोगों का परिवार बेघर हो गया। दीप राम ने बताया कि कल रात को आये तूफान से उसके घर की छत्त उड़ गई। दीप राम ने बताया कि इसकी सूचना स्थानीय पटवारी , ग्राम पंचायत प्रधान और नंबरदार दे दी गई है , लेकिन अभी तक कोई भी मौके पर नहीं आया है।
उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उनको उचित मुआवजा दिया जाए। उधर जिला मुख्यालय में तीन गाड़ियों को टोटल लॉस हो सकता है। जानकारी के मुताबिक देर रात बारिश और आंधी तूफान के कारण नाहन माल रोड स्थित यशवंत चौक के समीप पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर पेड़ गिरने से आधा दर्जन गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। इनमें से तीन गाड़ियों को अधिक नुकसान पहुंचा है स्थिति के मुताबिक इन तीनों गाड़ियों को टोटल लॉस होने की संभावना जताई जा रही है।
पेड़ के टूटने से गाड़ियों के साथ-साथ साथ लगते हैं भवन को भी नुकसान पहुंचा है। गनीमत यह रही इस घटना के दौरान यहां कोई भी मौजूद नहीं था और इस घटना से किसी भी प्रकार का जान माल का नुकसान नहीं हुआ। इस दौरान पार्किंग में 1 दर्जन से अधिक वाहन खड़े थे परंतु बाकी वाहनों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। मामले को लेकर पार्किंग के मालिक राजेंद्र बंसल द्वारा वाहन मालिकों को सूचित किया गया साथ गन्नू घाट पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गई है।
दरअसल पेड़ काफी पुराना था और पेड़ अंदर से पूरी तरह से खोखला हो चुका था। हवा का रुख इतना तेज था कि यह पेड़ हवा की गति को सहन नहीं कर पाया और टूटकर गाड़ियों पर गिर पड़ा।