आप उम्मीदवार सुनील शर्मा की एक दौड़ परिवर्तन के नाम,4 दिनों में लगाएंगे 250 कि.मी दौड़
नाहन विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा ने आज काली स्थान मंदिर में शीश नवाकर एक दौड़ परिवर्तन के नाम शुरू की। करीब ढाई सौ किलोमीटर की यह दौड़ 10 नवंबर को नाहन शहर में संपन्न होगी। इस दौड़ के दौरान सुनील लोगों से समर्थन की अपील करेंगे।
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 07-11-2022
नाहन विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा ने आज काली स्थान मंदिर में शीश नवाकर एक दौड़ परिवर्तन के नाम शुरू की। करीब ढाई सौ किलोमीटर की यह दौड़ 10 नवंबर को नाहन शहर में संपन्न होगी। इस दौड़ के दौरान सुनील लोगों से समर्थन की अपील करेंगे।
बड़ी-बड़ी पार्टियां जहां चुनाव प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर और वीआईपी गाड़ियों का इस्तेमाल करती है। वहीं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुनील शर्मा दौड़ लगाकर नाहन विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए निकले हैं।
मीडिया को दिए बयान में सुनील ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हैं और आम आदमी होने के नाते उनके पास संसाधनों की कमी है यही कारण है कि उन्होंने करीब ढाई सौ किलोमीटर में फैले नाहन विधानसभा क्षेत्र को अपने कदमों से नापने का फैसला लिया है।
उन्होंने कहा कि इस दौरान वह जगह-जगह रुककर लोगों से परिवर्तन के लिए अपील करेंगे और आम आदमी पार्टी के लिए समर्थन मांगेंगे। नाहन कली स्थान मंदिर से दौड़ शुरू करके में सबसे पहले बिरोजा फैक्ट्री जामली सुरला चासी कौंलावाला भूड़, बर्मा पापड़ी, पालियों और माता बाला सुंदरी प्रांगण त्लोत्रिलोकपुर पहुंचेंगे।
जिसके बाद वह कालाअंब विक्रमबाग, शंभू वाला कोलर, धौला कुआं माजरा मिश्रवाला होते हुए पलहोडी, बिरला बायला पँजाहल जमटा होते हुए 10 नवंबर को नाहन शहर का चक्कर काटकर दौड़ का समापन करेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौड़ के दौरान कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी उनका सहयोग करेंगे।
सुनील शर्मा ने सिरमौर या हिमाचल ही नहीं बल्कि देश का भी अंतरराष्ट्रीय पटल पर नाम रोशन किया है। इसके साथ साथ धावक सुनील शर्मा ने कई चैरिटी रन करके जरूरतमंदों की मदद की है। इन समाज सेवा के कार्यों के लिए उन्हें कई मंचों पर सम्मानित भी किया जा चुका है।