कुलदीप राठौर ने भाजपा को बताया किसान बागवान विरोधी, हिमाचल में कांग्रेस की जीत का किया दावा
हिमाचल विधानसभा चुनाव को 6 दिन शेष रह गए है ऐसे में उम्मीदवार दिन रात प्रचार में जुटे है। शिमला के ठियोग से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर रविवार देर रात तक मत्याना क्षेत्र में देर रात जनसभाएं करते नजर आए
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 07-11-2022
हिमाचल विधानसभा चुनाव को 6 दिन शेष रह गए है ऐसे में उम्मीदवार दिन रात प्रचार में जुटे है। शिमला के ठियोग से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर रविवार देर रात तक मत्याना क्षेत्र में देर रात जनसभाएं करते नजर आए। कुलदीप राठौर ने मत्याना के नाग जुब्बल सहित अन्य क्षेत्रो में जनसभाएं की।
इस दौरान उन्होंने लोगों से वोट की अपील की साथ भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा और भाजपा सरकार को बागवान विरोधी सरकार करार दिया उन्होंने कहा कि उनका क्षेत्र से बहुल क्षेत्र है लेकिन 5 सालों में सरकार ने इस क्षेत्र के साथ भेदभाव किया है यहां पर सड़कों की सुध नहीं ली गई सड़कों की हालत खस्ता है इसके साथ ही काटन पर जीएसटी लगा दिया गया और कीटनाशक दवाइयों पर सब्सिडी भी खत्म कर दी।
भाजपा की किसान बागवान विरोधी नीतियों का अब जनता 12 नवंबर को जवाब देगी और इस क्षेत्र से इस बार कांग्रेस जीत का परचम लहराएंगे उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भी पूरा मन बना चुकी है और इस सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।
भाजपा 5 सालों में कोई काम नहीं कर पाई और आप प्रधानमंत्री केंद्रीय मंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को यहां लाना पड़ रहा है लेकिन उससे कुछ नहीं होने वाला है प्रदेश की जनता काफी समझदार है और किसी के बहकावे में नहीं आने वाली है।