आपसी रंजिश के चलते दुकानदार ने दूसरे दुकानदार पर दाग दी गोली , बंदूक सहित आरोपी गिरफ्तार 

जिला कांगड़ा के हार चक्कियां बाजार में दो दुकानदारों में बिजनेस संबंधी विवाद को लेकर एक ने दूसरे पर गोली दाग दी। घटना की सूचना मिलने पर मौका पर पहुंची शाहपुर पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार बंदूक को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू

आपसी रंजिश के चलते दुकानदार ने दूसरे दुकानदार पर दाग दी गोली , बंदूक सहित आरोपी गिरफ्तार 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - काँगड़ा  07-06-2023
 
जिला कांगड़ा के हार चक्कियां बाजार में दो दुकानदारों में बिजनेस संबंधी विवाद को लेकर एक ने दूसरे पर गोली दाग दी। घटना की सूचना मिलने पर मौका पर पहुंची शाहपुर पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार बंदूक को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो लोगों में बिजनेस संबंधी विवाद की बात सामने आई है, जिस पर एक व्यक्ति ने दूसरे पर टोपीदार बंदूक से गोली दाग दी। गनीमत यह रही कि गोली दूसरे व्यक्ति को नहीं लगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 
 
 
जानकारी के मुताबिक हार चक्कियां बाजार में मोटर मैकेनिक की दुकान करने वाले राजेंद्र कुमार पुत्र परस राम गांव व डाकघर हार चक्कियां ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में बताया कि शंकर सिंह पुत्र मंगत राम गांव धार खुर्द डाकघर ठेहड़ मेरे साथ ही दुकान करता है और घर में भी मेरा पड़ोसी है। आरोप है कि शंकर सिंह काफी समय से राजेंद्र कुमार के साथ लड़ाई-झगड़ा करता आ रहा था। मंगलवार शाम को भी शंकर सिंह काफी देर तक गाली-गलौज करता रहा, लेकिन राजेंद्र उसे नजरअंदाज करता रहा। 
 
 
इसी बीच शंकर ने अचानक दुकान में रखी टोपीदार बंदूक निकाली और उस पर गोली दाग दी, लेकिन सौभाग्यवश राजेंद्र को गोली नहीं लगी। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक काँगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस थाना शाहपुर के अंतर्गत गोली चलने का मामला दर्ज हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौका पर पहुंची थी। दो लोगों का बिजनेस संबंधी विवाद था, लेकिन किसी विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपनी टोपीदार बंदूक से फायर कर दिया। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार करके बंदूक को कब्जे में लिया गया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।