आयुष मिशन के तहत लोगो को जैविक खेती पर दी जानकारी
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 11-08-2020
केंद्र सरकार के आयुष मिशन के तहत आयुष ग्राम के रूप चयनित ग्राम पंचायत सतीवाला में जैविक खेती पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। आयुवैदिक विभाग द्वारा आयोजित इस शिविर में स्थानीय लोगो ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया । शिविर में लोगों को बताया कि कैसे लोग जैविक खेती को अपनाकर जहर युक्त खेती से निजात पा सके।
आयुष ग्राम के प्रोजेक्ट ऑफिसर डॉ प्रमोद पारीक ने बताया कि आयुष मिशन के तहत चयनित सभी नाहन की सभी 3 पंचायतों में इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस शिविर में कृषि विशेषज्ञों के अलावा उन लोगो ने प्राकीर्तिक खेती पर लोगो को जानकारी दी जो पहले से प्राकीर्तिक खेती कर रहे है लोगो को बताया गया कि कैसे प्राकीर्तिक खेती को बढ़ावा दिया जा सकता है और रासायनिक खेती से छुटकारा पाया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि इस तरह के शिविरों में योग के बारे में भी बताया जा रहा है ताकि लोग योग के जरिए अपने आप को स्वस्थ रख सकें। स्थानीय लोगो ने शिविर का आयोजन करने के लिए आयुर्वेद विभाग का आभार जताया साथ ही कहा कि इससे उन्हें बड़ा लाभ आने वाले समय मे मिलेगा। लोग ने पंचायत को आयुष ग्राम में शामिल करने के लिए भी सरकार का आभार जताया।