डाॅ. सैजल ने जानासलोगड़ा में पलटी निजी बस घायलों का कुशलक्षेम
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुर्वेद मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने आज क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचकर गत दिवस सोलन के डेढ़घराट के समीप हुई निजी बस दुर्घटना के घायलों का कुशलक्षेम जाना।
डाॅ. सैजल ने इस अवसर पर अस्पताल में उपचाराधीन घायलों से बातचीत की और सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने इस अवसर पर क्षेत्रीय अस्पताल सोलन परिसर का दौरा किया और विभिन्न व्यवस्थाओं की जांच की। उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों और शौचालयों सहित अन्य गहन चिकित्सा सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को विभिन्न व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
डाॅ. सैजल ने क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य चिकित्सकों से अस्पताल में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने एवं रोगियों की देखभाल के बारे में विचार-विमर्श किया।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी जिला अस्पतालों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है।
उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल कर्मियों के पद भरे जा रहे हैं। प्रदेश सरकार कोविड-19 से बचाव के लिए जन-जन को जागरूक बनाने की दिशा में कार्यरत है ताकि लोग जागरूक रहकर अपना तथा अन्य का कोरोना संक्रमण से बचाव कर सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 से सुरक्षित रहने के लिए जागरूकता आवश्यक है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनें, सोशल डिस्टेन्सिग बनाए रखें और नियमित रूप से अपने हाथ साबुन अथवा एल्कोहल युक्त सेनिटाइजर से धोते रहें।
बघाट बैंक सोलन के अध्यक्ष पवन गुप्ता, एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, जिला भाजपा महासचिव नंदराम कश्यप, जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सूद, भाजपा मंडल सोलन के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र ठाकुर, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. एनके गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा अस्पताल के चिकित्सक एवं अन्य कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे।