आयुष विभाग हर पंचायत में स्थापित करेगा वैलनेस सेंटर , योग शिक्षक होंगे तैनात 

आयुष विभाग हर पंचायत में स्थापित करेगा वैलनेस सेंटर , योग शिक्षक होंगे तैनात 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  23-11-2020

हिमाचल प्रदेश में अब हर पंचायत में एक या दो योग आचार्यों की तैनाती होगी। ये आयुष विभाग की ओर से स्थापित होने वाले वैलनेस सेंटर में सेवा देंगे। इसके लिए मसौदा तैयार कर लिया गया है। इस आशय का प्रस्ताव सोमवार को होने वाली प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में लाया जाएगा।

आयुष विभाग महकमें की आधिकारिक बेवसाइट पर प्रशिक्षित योग आचार्य का डाटा अपलोड किया जाएगा। इसमें योग आचार्य की फोन सहित समूची जानकारी उपलब्ध रहेगी। माना जा रहा है कि प्रदेश में खुलने वाले वैलनेस सेंटर में योग आचार्य पर्यटकों को योग सिखाने के लिए मौजूद रहेंगे। 

कोरोना काल ने योग की महत्ता को ओर भी बढ़ा दिया है, जिसका परिणाम है कि प्रदेश विश्वविद्यालय योग संकाय के प्रशिक्षित विद्यार्थी यू-ट्यूब पर देश व विदेश में लोगों को उनकी जरूरत के अनुसार योग सिखा रहे हैं। योग आमदनी का जरिया भी बनकर उभरा है। 

स्वास्थ्य मंत्री डाक्‍टर राजीव सैजल का कहना है प्रदेश सरकार की ओर से योग को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। पंचायत स्तर पर एक-दो योग शिक्षित नियुक्त करने का मसौदा तैयार कर लिया गया है। हमारा प्रयास है कि प्रदेश के लोग स्वस्थ रहें। इसके लिए योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाने की जरूरत है। योग को व्यवसायिक स्वरूप देना सरकार का ध्येय नहीं है।