आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में ऊना जिला पहले स्थान पर
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 07-08-2021
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में ऊना जिले ने पहला स्थान हासिल किया है। स्वास्थ्य विभाग ने ऊना जिला में 99.1 प्रतिशत पात्र परिवारों का पंजीकरण किया है।
ऊना जिले में 24 हजार 241 परविार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ ले रहे हैं। इन परिवारों को चार करोड़ 70 लाख 77 हजार 286 रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
अक्तूबर 2020 तक 17 हजार 281 परिवार 70.66 प्रतिशत आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में पंजीकृत किए गए थे।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में 24 हजार 456 परिवारों का पंजीकरण कर 99.10 प्रतिशत पंजीकरण का कार्य पूरा कर लिया है, जो प्रदेश भर में पहले स्थान पर है।
इसके अलावा चंबा जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में 69.44 प्रतिशत लोगों का पंजीकरण किया गया है।
जबकि कांगड़ा जिला में 80.42 प्रतिशत, मंडी जिला में 84.39 प्रतिशत और शिमला जिला में 82.84 प्रतिशत लोगों का आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में पंजीकरण किया गया है।
प्रदेश भर में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग ने 87 प्रतिशत परिवारों का पंजीकरण किया है।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र परिवारों का पंजीकरण करने ऊना जिला प्रथम आने की पुष्टि उपायुक्त राघव शर्मा ने की है।