पांवटा बैरियर पर एथेंस लैब बना रही प्रदेश की पहली सैनिटाइज टनल, अब संक्रमण रहित होंगे वाहन
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 14 April 2020
कोरोना वायरस से बचने के लिए हिमाचल में हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। बाहरी राज्यों से पहुंचने वाली अति आवश्यक वस्तुओं में वायरस आने की संभावनाओं को देखते हुए सिरमौर में एक मैटेरियल सैनिटाइज टनल का निर्माण किया जा रहा है।
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से होकर आने वाले वाहनों को इस टनल के माध्यम से सैनिटाइज किया जाएगा। टनल की क्षमता एक समय में एक ट्रक या तीन छोटे वाहनों को सैनिटाइज करने की है।
ऑटोमाइज मैटेरियल एंट्री टनल एकदम ईको फ्रेंडली होगी। प्रदेश के प्रवेश द्वार पांवटा साहिब के गोविंदघाट बैरियर पर टनल निर्माण प्रगति पर है। गुरुवार को जिलाधीश डॉ. आरके परुथी इसका शुभारंभ करेंगे।
टनल का निर्माण करवाने वाली एथेंस कंपनी के निदेशक अनिल शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड और हरियाणा बैरियरों पर टनल निर्माण होगा। टनल में पीएलसी कंट्रोल होगी। इसमें एक समय में एक ट्रक या फिर तीन छोटे वाहन एकसाथ सैनिटाइज होंगे।
आधुनिक तकनीक से टनल से होकर सामान आ सकेगा। गुरुवार सुबह इस टनल को शुरू कर दिया जाएगा। टनल को बाद में अपग्रेड किया जाएगा। इसमें चार सीसीटीवी कैमरे, सेंसर व स्कैनर लगेंगे। उन्होंने कहा कि नॉन लिविंग वाहनों के माध्यम से कोरोना वायरस का संक्रमण हो सकता है।
इससे बचने के लिए पूरे शरीर का सैनिटाइज होना जरूरी है। टनल में घुसने के बाद पूरा ट्रक व मैटेरियल भी सैनिटाइज हो जाएगा। सोमवार को टनल कार्य का एसएचओ पांवटा संजय शर्मा की टीम ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया।
इस दौरान कोरोना से बचाव के सभी जरुरी एहतियात बरतने को कहा गया। प्रदेश में सीमा बैरियर पर अपने तरह की यह प्रथम टनल होगी। जब ट्रक या छोटे वाहन सैनिटाइजर रूम में इन गेट से प्रवेश करेंगे तो इन पर सैनिटाइजर की स्प्रे शुरू हो जाएगी।
आउट गेट तक जाते-जाते पूरा वाहन व मैटेरियल सैनिटाइज हो जाएगा। इस प्रक्रिया से कोरोना वायरस के कीटाणु पूरी तरह से नष्ट हो जाएंगे।