आर्यन चौहान हेड बॉय व रिया चौहान बनी हेड गर्ल , हिमालयन पब्लिक स्कूल रोहड़ू में मतदान से हुआ चयन

हिमालयन पब्लिक स्कूल रोहड़ू के विद्यार्थियों ने लोकत्रांतिक चुनाव प्रक्रिया के तहत विद्यालय में हेड बॉय और हेड गर्ल के चुनाव किया। चुनाव में हेड बॉय व हेड गर्ल के लिए सात उम्मीदवार मैदान में उतरे। स्कूल के 372 विद्यार्थियों ने अपने मत का प्रयोग कर चुनाव प्रक्रिया में भाग

आर्यन चौहान हेड बॉय व रिया चौहान बनी हेड गर्ल , हिमालयन पब्लिक स्कूल रोहड़ू में मतदान से हुआ चयन
 
यंगवर्ता न्यूज़ - शिमला  03-05-2023
 
हिमालयन पब्लिक स्कूल रोहड़ू के विद्यार्थियों ने लोकत्रांतिक चुनाव प्रक्रिया के तहत विद्यालय में हेड बॉय और हेड गर्ल के चुनाव किया। चुनाव में हेड बॉय व हेड गर्ल के लिए सात उम्मीदवार मैदान में उतरे। स्कूल के 372 विद्यार्थियों ने अपने मत का प्रयोग कर चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया चुनाव के नतीजों में आर्यन चौहान हेड बॉय व रिया चौहान को हेड गर्ल का चुनाव जीता। हेड बॉय आर्यन चौहान को 245, प्रांजल चौहान को 98 और उज्जवल आज़ाद को 25 मत मिले। 
 
 
इस प्रकार हेड गर्ल चुनाव में रिया चौहान को 102 , यशवी भाऊटा को 100 निवेदिता को 84 और जानवी कायथ को 83 मत प्राप्त हुए। चुनाव में मतों की गणना शिक्षक  नागेंद्र कुमार लूटा , जगदेव सिंह, पवन सुर्यान तथा दिनेश शर्मा ने की। मतों की गणना में तैनात शिक्षक ने जानकारी दी की कुल मतों में 4 मत नोटा तथा 3 मत रद्द हुए। चुनाव स्कूल के अध्यक्ष दिनेश शर्मा व प्रधानाचार्य रंजू शर्मा की अध्यक्षता में हुए। 
 
 
उन्होंने कहा कि मतदाता का सरकार चुनने में अहम योगदान रहता है। इसलिए मतदाताओं को अपने प्रत्येक मत का सही उपयोग करना चाहिए। चुनाव प्रक्रिया संपन्न करने में शिक्षक अंचल शर्मा , स्वीटी शर्मा , पृथ्वीराज , अजय शर्मा व बलवंत शर्मा ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मतदान प्रक्रिया में स्कूल के विद्यार्थियों ने चुनाव की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बखूबी समझा। 
 
 
स्कूल के प्रिंसिपल मिस्ट्रेस रंजू शर्मा और चेयरमैन दिनेश शर्मा , एडमिन नगेंद्र लूटा , जगदेव चौहान , दिनेश शर्मा , पवन सूर्य , स्वीटी शर्मा , वंदना शर्मा, सुरुचि शर्मा, आरती चोपड़ा, पृथ्वीराज नेगी , पूजा शर्मा, मधु दत्ता, रेशम गोगुलवान, अंचल शर्मा, अजय शर्मा, अनुष्का शुक्ला, वनिता चौहान, रविकांता ,महिमा ऑप्टा, ज्योति नेगी, पूजा कल्याण, नितिका राठौर और बलवंत शर्मा ने चुनाव में विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी।