मंडी : चंडीगढ़ - मनाली नेशनल हाईवे यातायात के लिए फिर हुआ बंद
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 02-08-2020
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के औट थाना क्षेत्र के तहत आने वाले झीड़ी गांव के पास शनिवार शाम को भारी भूस्खलन होने के कारण चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है।
शाम को भूस्खलन की सूचना मिलने के तुरंत बाद से यहां मलबा हटाने का कार्य तो शुरू किया गया, लेकिन अंधेरा हो जाने और बड़ी-बड़ी चट्टानें आने के कारण यातायात को अभी तक बहाल नहीं किया जा सका है।
उम्मीद जताई जा रही है रविवार दोहपर से पहले मलबा हटाकर यातायात को बहाल कर दिया जाएगा। वहीं रात को मंडी से कुल्लू के लिए के लिए जाने वाले ट्रेफिक को वाया कटौला होकर डायवर्ट कर दिया गया है।
औट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित महंत ने बताया कि भूस्खलन के कारण हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया है और रविवार को सुबह इसे जल्द से जल्द बहाल करने का प्रयास किया जाएगा।