इटली में फंसे 263 भारतीय छात्रों को लेकर दिल्ली पहुंचा एयर इंडिया का विमान
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 22-March-2020
कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच इटली की राजधानी रोम में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर एयर इंडिया विशेष विमान वापस दिल्ली आ गया है।
शनिवार को 12 क्रू मेंबर्स के साथ एक बोइंग 777 को रवाना किया गया था। एयर इंडिया के अधिकारी ने बताया कि इस फ्लाइट से 263 छात्रों को वापस लाया गया है।
आपको बता दें कि केंद्र को दूसरी फ्लाइट तैनात करने की आवश्यकता हो सकती है क्योंकि इटली में 500 से अधिक फंसे हुए लोगों के मौजूद होने का अनुमान है।
उन्होंने बताया कि क्रू मेंबर्स को सुरक्षा के लिए एक विशेष सूट दिए गए हैं। अब तक दूसरे देशों से 1600 भारतीयों की वतन वापसी हो चुकी है।
स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि करीब 1600 भारतीयों और दूसरे देशों के नागरिकों को मिलाकर करीब 1700 लोगों को हम अपने क्वारंटाइन सेंटर में सेवाएं दे चुके हैं।
गौर कि इस खतरनाक संक्रमण से दुनिया भर में अब तक 12000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी हैए जबकि ढाई लाख लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं।