ईडी की कार्रवाई : अरविंद तलवार मशीन टूल्स कंपनी की 1.46 करोड़ की संपत्ति अटैच
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 25 April 2020
प्रवर्तन निदेशालय ने ऊना में स्थित अरविंद तलवार मशीन टूल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक की चल संपत्ति समेत करीब 10 करोड़ की जमीन और फैक्ट्री अटैच कर ली है।
ईडी ने यह कार्रवाई स्टेट विजिलेंस द्वारा मेसर्स अरविंद कास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स अरविंद ट्रेड लिंक्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों समेत कई अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी की धाराओं में दर्ज मामले के आधार पर की है।
मामले में आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड को फर्जी दस्तावेज देकर 8.6 करोड़ का लोन ले लिया और हड़प कर लिया था।
जानकारी के अनुसार ईडी की जांच में यह बात सामने आई है कि साहिल गोरवारा ने सोची समझी साजिश के तहत बैलेंस शीट, इनवॉयस, लॉरी की रसीद जैसे फर्जी दस्तावेज तैयार किए और उन्हें आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड के पास जमा कर फर्जी तरीके से लोन ले लिया।
इसके बाद कुल लोन के करीब 7.95 करोड़ रुपये साहिल ने फर्जी फर्म व कंपनियों और कैश निकासी के जरिये हड़प लिए। जांच में पुष्टि होने के बाद ईडी की शिमला शाखा ने उसकी संपत्तियों को अटैच कर लिया।
गौर हो कि इससे पहले भी ईडी पीएमएलए के तहत दोनों कंपनियों के निदेशकों और अन्य की करीब 2.10 करोड़ की अचल संपत्ति को अटैच कर चुका है।