उत्तराखंड में होगा तीर्थ सिंह रावत राज, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दिलाई सीएम पद की शपथ
न्यूज़ एजेंसी - देहरादून 11-03-2021
उत्तराखंड में पिछले चार दिनों से जारी राजनीतिक गहमागहमी के बाद बुधवार को भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत राज्य के 10वें मुख्यमंत्री बन गए। शाम चार बजे राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलाई।
इससे पहले विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों ने तीरथ सिंह रावत को सर्वसम्मति से अपना नेता चुना। शपथ ग्रहण समारोह में सरकार के मंत्री समेत अनेक बड़े नेता उपस्थित रहे।
उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में तीरथ सिंह रावत को सिर्फ एक साल का कार्यकाल मिलेगा।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीरथ सिंह रावत को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। उनके पास लंबा प्रशासनिक और संगठनात्मक अनुभव है।
"मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में राज्य प्रगति की नई ऊंचाइयों को छूता रहेगा। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मैं सबको साथ लेकर चलूंगा। मैंने आरएसएस में सबको साथ लेकर चलने की ट्रेनिंग पाई है।