पुलिस अफसर की कोरोना वायरस रिपोर्ट आई पॉजिटिव

पुलिस अफसर की कोरोना वायरस रिपोर्ट आई पॉजिटिव

यंगवार्ता न्यूज़ - चंडीगढ़ 13 April 2020

पंजाब पुलिस के एक आला अफसर को भी कोरोना संक्रमण हो गया है। सोमवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 172 हो गई।

अब तक 12 की मौत हो चुकी है। वहीं सूबे में 17 कोरोना हॉटस्पॉट घोषित किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, 52 वर्षीय संक्रमित मरीज पुलिस विभाग में उच्च पद पर अधिकारी हैं।

पिछले कई हफ्तों से उनकी हालत ठीक नहीं है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे और रिपोर्ट में उन्हें संक्रमण होने की पुष्टि हुई।

कोरोना प्रभावितों के जिलेवार आंकड़ों के अनुसार, मोहाली में 54, जालंधर में 22, नवांशहर में 19, पठानकोट में 16, मानसा में और अमृतसर में 11-11, लुधियाना में 11, होशियारपुर में 7, मोगा में 4, रोपड़ और फरीदकोट में 3-3, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, बरनाला, पटियाला व कपूरथला में 2-2 और मुक्तसर में 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित है।

सेहत विभाग ने कोरोना प्रभावित जिलों में उन प्रमुख इलाकों को चिह्नित किया है, जहां महामारी के दो या दो से अधिक केस दर्ज किए गए हैं। विभाग ने इन्हें कोरोना हॉटस्पॉट के तौर पर चिह्नित किया है।

राज्य के नौ जिलों में कुल 17 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं, जिनमें मोहाली जिले का गांव जवाहरपुर 38 मामलों के साथ सबसे ऊपर है।

सेहत विभाग ने सभी हॉटस्पॉट इलाकों में बड़े पैमाने पर आरटी-पीसीआर और रैपिड किट के साथ परीक्षण अभियान शुरु करने का भी फैसला लिया है।

इसके तहत संबंधित इलाके के उन सभी लोगों की जांच की जाएगी, जिनमें फिलहाल महामारी के लक्षण नहीं पाए गए हैं।