लेटलतीफी : 25 जुलाई तक नहीं आएगा 12वीं का रिजल्ट, सीबीएसई ने की घोषणा
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 21-07-2021
सीबीएसई ने बुधवार 21 जुलाई को सभी स्कूलों के लिए एक अहम आदेश जारी किया है। इस बीच, देश भर में सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के कक्षा 12वीं के लाखों छात्र और उनके अभिभावकों की नजरें सीबीएसई के रिजल्ट की घोषणा पर टिकी हैं। लेकिन सीबीएसई की ओर से रिजल्ट जारी करने अथवा रिजल्ट की संभावित तिथियों की घोषणा न किए जाने से उनकी बैचेनी बढ़ती जा रही है।
समय पर परिणाम घोषित न होने के कारण उनके सामने अगली कक्षाओं में दाखिले को लेकर भी चिंताएं पनपने लगी हैं। दरअसल, सीबीएसई की ओर से बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन कार्य के अपलोड अंकों के मॉडरेशन के लिए डेडलाइन आगे बढ़ा दी है। यह पहले 22 जुलाई तक निर्धारित थी। अब इसे 25 जुलाई, 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के नए आदेश के अनुसार, दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम को अंतिम रूप देने की अंतिम तिथि 22 जुलाई से बढ़ाकर 25 जुलाई शाम 5 बजे तक कर दी है। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि यह वक्त बेहद तनाव वाला है।
ऐसे में जल्दबाजी से गलतियों की संभावना अधिक हो जाती है। इस स्थिति से बचने के लिए अंकों के मॉडरेशन के लिए डेडलाइन आगे बढ़ाई जा रही है।
सभी स्कूलों को निर्देशित किया जाता है कि वे इस समय-सीमा में अंकों के मॉडरेशन का कार्य निष्पादित कर लें। अन्यथा उन्हें छोड़कर शेष स्कूलों का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। स्कूल प्रबंधन को अंतिम समय की आपा-धापी से बचते हुए इस कार्य को प्राथमिकता से पूरा कर लेना चाहिए।
बता दें कि कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण इस वर्ष सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं। छात्रों के रिजल्ट तैयार करने के लिए मूल्यांकन फॉर्मूला तैयार किए गए थे। उसके आधार पर भी परिणाम तैयार किए गए हैं।
सीबीएसई की ओर से 10वीं का रिजल्ट 20 जुलाई तक घोषित किया जाना था, लेकिन इसमें लगातार देरी हो रही है। जबकि, कक्षा-12वीं का परिणाम 31 जुलाई को घोषित किया जाना प्रस्तावित है।