मोदी की क्लास के लिए 38.8 लाख ने करवाया रजिस्ट्रेशन, पीएम 27 जनवरी को करेंगे परीक्षा पे चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल 27 जनवरी को ‘परीक्षा पे चर्चा’ के तहत छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह जानकारी दी
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 04-01-2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल 27 जनवरी को ‘परीक्षा पे चर्चा’ के तहत छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह जानकारी दी। भुवनेश्वर में छठे राष्ट्रीय कला उत्सव, 2022 का उद्घाटन करते हुए प्रधान ने कहा, ‘मैं कला उत्सव 2022 के सर्वश्रेष्ठ 3 समूहों को दिल्ली आने का न्योता देता हूं।
ये बच्चे 26 जनवरी की परेड देखेंगे। 27 जनवरी को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पे चर्चा (पीसीसी) 2023 के मंच पर होंगे, तब इन बच्चों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर भी मिलेगा। प्रधानमंत्री ‘परीक्षा पे चर्चा’ के तहत छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। वहीं, शिक्षा मंत्रालय ने ट्वीट किया, परीक्षा पे चर्चा 2023 की तारीख की घोषणा हुई।
परीक्षा पे चर्चा का आयोजन 27 जनवरी 2023 को नई दिल्ली में तालकटोरा स्टेडियम में होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में पहली बार ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के तहत छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों के साथ संवाद किया था। इसके बाद से हर साल प्रधानमंत्री मोदी ‘परीक्षा पे चर्चा’ करते हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ सीधा संवाद करते हैं।
शिक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, इस साल ‘परीक्षा पे चर्चा’ के लिए 38.80 लाख हिस्सेदारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें 31.24 लाख छात्र, 5.60 लाख शिक्षक और 1.95 लाख अभिभावक शामिल हैं।
इसमें कहा गया है कि MyGov पर रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के माध्यम से करीब 2050 सहयोगियों का चयन किया गया है, जिन्हें विशेष ‘परीक्षा पे चर्चा किट प्रदान किया जायेगा। इस किट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लिखा हिन्दी और अंग्रेजी में एग्जाम वॉरियर्स पुस्तक, एक प्रमाणपत्र शामिल है।