उत्तराखंड से आये तीन लोग नोहराधार में क्वारण्टाइन

उत्तराखंड से आये तीन लोग नोहराधार में क्वारण्टाइन


यंगवार्ता न्यूज़ - हरिपुरधार 31-March-2020

उत्तराखंड जौनसार बाबर के चकराता के चार मजदूर लोगों को हल्का बुखार व जुखाम के कारण तीन दिन से नोहराधार में क्वारण्टाइन में रखा गया है अब यह चारों लोग बिल्कुल स्वस्थ है।

गौर हो कि रविवार सुबह यह चारो लोग सोलन से नोहराधार पैदल पहुंचे यह लोग पैदल चलकर मिलो दूर उत्तराखंड जा रहे थे।

दिन रात चलने पर इन लोगों को हल्का बुखार जुखाम हुआ था फिर प्रसाशन ने यहीं पर रोक दिया, अब यह चारो लोग 14 दिनों तक नोहराधार में बने क्वारनटाइन मे रहंगे।

इनका कहना है कि हमें समय पर खाना मिलता है तथा नहाने के के लिए उचित सुविधा प्रदान की गई हैं।

उधर तहसील नोहराधार के अन्तर्गत ग्राम पंचायत शामरा कोरोना वायरस के खिलाफ मुहिम तेज कर दी गई है जिसमें प्रधान सचिव द्वारा सेनेटाइज की जा रही हैं।

नवयुवक मंडल व प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना के मंडल अध्यक्ष रितेश ठाकुर उप प्रधान मनोज कमल आदि ने शामरा, बोगधार, गराड़ी, नाईचना चारों मण्डलों के सदस्यों की सहायता द्वारा पंचायत के चारों वार्डो में तथा छोटी बस्तियों में सेनेटाईज़ेशन का कार्य किया जा रहा है।

इनकी इस मुहिम से अन्य पंचायते भी अपने अपने क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन का कार्यो में व जागरूकता में जुट गए हैं।