उद्योग मंत्री हर्षवर्धन को किस भाजपा नेता ने कहा किंग कोबरा

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व में शिलाई के विधायक रहे बलदेव तोमर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश में विकास कार्य पूरी तरह ठप करवा दिए गए

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन को किस भाजपा नेता ने कहा किंग कोबरा

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब    03-07-2023

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व में शिलाई के विधायक रहे बलदेव तोमर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश में विकास कार्य पूरी तरह ठप करवा दिए गए । यदि जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र की बात करते हैं तो गिरिपार  क्षेत्र के खासकर शिलाई निर्वाचन क्षेत्र में जो कार्यालय चल रहे थे कांग्रेस की सरकार ने उन्हें भी बंद कर दिया गया है । 

पांवटा साहिब में आयोजित पत्रकार वार्ता में बलदेव तोमर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री और शिलाई से विधायक हर्षवर्धन चौहान ने जो भाजपा कार्य कार्यकाल में कार्यालय खुले हैं उन संस्थानों को भी बंद करवा दिया है । उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री ने किंग कोबरा की तर्ज पर शिलाई निर्वाचन क्षेत्र में खोले गए कार्यालयों को डस लिया है। 

जिसके चलते विकास पूरी तरह ठप पड़ गया है । पांवटा साहिब में आयोजित पत्रकार वार्ता में तोमर ने कहा कि उद्योग मंत्री द्वारा हाल ही में मिल्लाह; चुंकुली - चाँदपुरधार सड़क का शिलान्यास किया गया उसकी राशि भाजपा सरकार ने मंजूर की थी। उन्होंने कहा कि इस दौरान उद्योग मंत्री ने  क्षेत्र की जनता को  गुमराह करने वाली बयान बाजी की।  

उद्योग मंत्री ने जनसभा में कहा था कि भाजपा नेता समाधि में लीन हो गए हैं । लगता है कि उद्योग मंत्री को भाषा की मर्यादा और भाषा का ज्ञान नही है। मंत्री जी को समाधी और साधना में कोई फर्क नहीं लगता है। उन्होंने कहा कि जनजाति के मुद्दे को लेकर हर्षवर्धन चौहान द्वारा जनता को गुमराह किया जा रहा है । चौहान ने कहा था कि ओबीसी को 37 प्रतिशत आरक्षण मिलता है , लेकिन उन्हें नहीं मालूम कि हिमाचल प्रदेश में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण मिलता है। 

उसमें से भी 10 प्रतिशत ईएसडब्लू का आरक्षण होता है । कुल मिलाकर ओबीसी को 17 फीसदी आरक्षण मिलता है ,  लेकिन उद्योग मंत्री द्वारा बताया जा रहा है कि ओबीसी को 37 फीसदी आरक्षण मिलता है। इसी बात से पता चलता है कि उद्योग मंत्री का सामान्य ज्ञान  कितना है । उन्होंने आरोप लगाया कि हर्षवर्धन चौहान ने जिस प्रकार विधानसभा चुनाव के दौरान जाति विशेष को गुमराह कर वोट हासिल किए । 

उसी तर्ज पर अब लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो मंत्री जी फिर से  जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उद्योग मंत्री हाटी के मुद्दे पर भो जनता को गुमराह कर रहे है। बलदेव तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में शिलाई में डीएसपी कार्यालय , बिजली बोर्ड का कार्यालय , सतोन में डिग्री कॉलेज ओर नताब तहसीलदार कार्यालय,  कानूनगो कार्यालय के अलावा कई कार्यालय बंद करवा दिए।इसी ने साबित कर दिया कि वह वास्तव में ही किंग कोबरा है , जिसने सभी का काम डस लिया हैं । 

उद्योग मंत्री ने कभी भी क्षेत्र का विकास नहीं किया है । बलदेव तोमर ने कहा कि 17 जुलाई से शुरू हो रहे ग्रीष्मकालीन सत्र में जिला सिरमौर के गिरी पार क्षेत्र का हाटी का बिल राज्यसभा में पास हो जाएगा । उन्होंने कहा कि यदि हर्षवर्धन चौहान वास्तव में ही राजनेता है तो राज्यसभा में पास होने के बाद जब यह बिल हिमाचल प्रदेश सरकार के पास आएगा तो वह बिल रुकवा कर देखें । इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र हिंदुस्तानी , राजेन्द्र नेगी , मनीष तोमर आदि उपस्थित थे।