उद्यमियों से प्रेरणा लेकर स्वरोजगार की ओर बढ़ें युवा : श्वेता बनिक

हमीरपुर में शुक्रवार को विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम मे उपायुक्त देब्श्वेता बनिक ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। कार्यक्रम का आयोजन जिला कौशल विकास निगम द्वारा किया गया

उद्यमियों से प्रेरणा लेकर स्वरोजगार की ओर बढ़ें युवा : श्वेता बनिक

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 15-07-2022

हमीरपुर में शुक्रवार को विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम मे उपायुक्त देब्श्वेता बनिक ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। कार्यक्रम का आयोजन जिला कौशल विकास निगम द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आईटीआई रैल, आईटीआई भोरंज, डिग्री कॉलेज सुजानपुर, डिग्री कॉलेज नादौन तथा नाईलेट केन्द्र हमीरपुर के छात्र तथा छात्राओं ने भाग लिया।  

उपायुक्त देब्श्वेता बनिक ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओं की बेरोजगारी की चुनौतियों को दूर करने के उद्देश्य से हर साल 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस मनाया जाता है। युवाओं को उद्यमियों से प्रेरणा लेनी चाहिए और स्वरोजगार की तरफ आगे बढऩा चाहिए। 

कार्यक्रम में  भाषण प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता तथा नारा  लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता मे अनिकेत प्रथम, रुपाली द्वितीय, नेहा तृतीय स्थान पर रही। जबकि  नारा लेखन  मे सोनिया प्रथम, पंकज द्वितीय, अंजना तृतीय स्थान पर रही। 

इसके साथ साथ कला प्रतियोगिता मे विशाल पटियाल प्रथम, साक्षी द्वितीय , कल्पना तृतीय स्थान पर रही। उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।  

कार्यक्रम में  एसडीएम हमीरपुर मुनीश कुमार सोनी तथा एनआरएलएम प्रोजेक्ट डायरेक्टर लतिका ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया। इस मौके पर जिला के उद्यमी सपना शर्मा, सुनीता तथा हेमलता विशेष रूप से उपस्थित रही और स्वरोजगार से सम्बंधित अपने अनुभव सांझा किए। कार्यक्रम मे कौशल विकास निगम के जिला समन्वयक मीनाक्षी, जिला  ट्रेनिंग समन्वयक अश्वनी तथा  मोहित उपस्थित रहे।