लड्डू गोपाल को घर लाने की तैयारियों में जुटी महिलाएं,जोर शोरों से हो रही तैयारियां
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 28-08-2021
पांवटा साहिब में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व बढ़ी धूमधाम से मनाया जाने वाला है। जिसको लेकर तैयारियां जोर शोरों से शुरू हो चुकी हैं।
बता दे कि जन्माष्टमी पर्व 30 अगस्त को पूर्व क्षेत्र मन धूमधाम से मनाया जाएगा,लड्डू गोपाल को घर लाने के लिए श्रद्धालुओं ने पूरी तैयारी कर ली है।
बढ़ी उत्साह व उमंगता के साथ बाजरों में भी बड़ी खरीदारी की जा रही है। जिससे अब दुकानदारों के चेहरों पर भी खुशी नजर आ रही है। क्योंकि उम्मीद है कोविड के इस दौर में जो गया है थोड़ा पटरी पर आर्थिक अर्थव्यवस्था लौट कर आएगी ।
जन्माष्टमी के पर्व के मद्देनजर भगवान श्रीकृष्ण,माखन चोर की पोशाकें सहित झूले आदि की दुकानें पांवटा मुख्य बाजार सहित बद्रीपुर मन भी चमचमाने लगी है मानो अलग ही खास दिन आया हो।
माखन चोर को घर लाने के लिए महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। क्योंकि हर तरफ खरीदारी करने महिलाएं पहुंची हैं। जैसे-जैसे जन्माष्टमी पर्व पास आ रहा है
वैसे वैसे भगवान की मूर्तियां, पोशाकें ,पालना आदि सजने शुरू हो गए हैं। कहा जाता है इस दिन अधर्म पर धर्म की जीत और नफरत में प्यार, तो असत्य में सत्य की जीत होती है,जो कटु सत्य है ।