यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 06-12-2021
हिमाचल प्रदेश मे स्कूलो मे नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए सरकार प्रयासरत है। इसी के चलते प्रदेश में अगले सत्र से शिक्षा नीति के अनुसार 450 स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा आरम्भ की जाएगी।
आज शिमला में शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में नई शिक्षा नीति 2020 पर एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसके पश्चात शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को अलग -अलग भागों में शुरू किया जा रहा है और इसके लिए आज की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है और कार्य की समीक्षा की गई है।
उन्होंने बताया कि 450 स्कूलो मे व्यवसायिक शिक्षा आरम्भ होगी और सभी जिलो मे स्कील -मैपिंग की जाएगी ताकि ये जाँचा जाए कि किस प्रकार व्यवसायिक शिक्षा का विस्तार किया जाएगा !उन्होंने बताया कि जल्द ही आंगनवाड़ी वर्कर और प्री- प्राईमरी शिक्षको को छोटे बच्चो के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लिए जागरूक करने तथा सुझाव के लिए प्रदेश मे जिला स्तर 9 अम्बेसडर नियुक्त किए जाएगे ! उन्होंने बताया कि इस वर्ष एनसीईआरटी के साथ मिलकर पाठ्यक्रम बनाया जाएगा और अप्रैल 2023 तक छात्रों को नई पाठ्य पुस्तके मिलेगी।