उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर, मतगणना कर्मियों के को दी ट्रेनिंग 

डी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव की तैयारियों की कड़ी में आज मतदान कर्मियों के लिए जिला मुख्यालय केलांग में परिधि गृह के प्रांगण

उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर, मतगणना कर्मियों के को दी ट्रेनिंग 

यंगवार्ता न्यूज़ - केलांग  20-10-2021

 मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव की तैयारियों की कड़ी में आज मतदान कर्मियों के लिए जिला मुख्यालय केलांग में परिधि गृह के प्रांगण में दूसरे पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 
पूर्वाभ्यास के दौरान मतदान कर्मियों को मतदान की प्रक्रिया शुरू होने से पहले और मतदान शुरू करने से लेकर मतदान समाप्ति तक के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्हें ईवीएम और वीवीपैट को लेकर भी अहम व्यवहारिक टिप्स दिए गए।
 
पीठासीन अधिकारियों और पोलिंग अधिकारियों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निश्चित किए गए दायित्वों को लेकर भी जानकारी दी गई।
 
मतदान कर्मियों को यह भी बताया गया कि उन्हें मतदान की प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के सभी दिशा- निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जाए।  पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में लगभग 350 मतदान कर्मियों ने हिस्सा लिया।
 इस मौके पर एसडीएम लाहौल प्रिया  नागटा, एसडीएम उदयपुर राज कुमार ठाकुर, सहायक आयुक्त डॉ रोहित शर्मा, तहसीलदार निर्वाचन महेंद्र सिंह ठाकुर समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।