उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय के खिलाफ शिक्षकों का होगा धरना

उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय के खिलाफ शिक्षकों का होगा धरना

15 सालों से एक की कुर्सी पर कब्जा जमाए बैठे हैं कई कर्मचारी।

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   16-09-2021

 राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला सिरमौर आगामी 23 सितंबर को जिला उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय के खिलाफ धरना देगा। धरना प्रदर्शन में जिला के सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहेंगे।

शिक्षक संघ का आरोप है कि शिक्षकों से जुड़ी मांगों को लेकर ना तो जिला उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा और ना ही इस कार्यालय में तैनात कर्मचारी गंभीर है। अंदाजन कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा जिला के सैकड़ों शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है। 

मीडिया से बात करते हुए शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने कहा कि 27 जुलाई को शिक्षकों से जुड़ी मांगों को लेकर एक बैठक जिला उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा व कार्यालय के कर्मचारियों के साथ एक बैठक हुई थी। 

जिसमें 15 दिनों के भीतर शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया गया था मगर कोई  गौर इन समस्याओं पर नहीं किया गया।

उन्होंने आरोप लगाया की कार्यालय के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से वित्तीय नुकसान शिक्षकों को उठाना पड़ रहा है। यहां तैनात कर्मचारीयो द्वारा समय पर शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी नहीं की जाती जिससे शिक्षकों को वरिष्ठता का लाभ नहीं मिल पाता है साथ ही कुछ शिक्षक तो बिना पदोन्नति के ही सेवानिवृत्त हो गए।  

आरोप यह भी है कि यहां तैनात कर्मचारियों द्वारा शिक्षकों के 2- 2 महीने तक स्थानान्तरण आदेश  लटकाए जाते है राजनीतिक संरक्षण प्राप्त यह कर्मचारी पिछले 15 -15 सालों से एक ही कुर्सी पर कब्जा जमाए बैठे है।

नरेश ठाकुर ने कहा कि 23 सितंबर को शांतिपूर्वक तरीके से सैकड़ों शिक्षक  धरना देंगे यदि इसके बावजूद मांगों पर गौर न किया गया तो शिक्षक प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएगे।