उपायुक्त ने पोषण माह एवं मातृ वन्दना सप्ताह का किया शुभारम्भ
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 01-09-2021
उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हरी ने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए आवश्यक है कि हम सभी उचित दिनचर्या का पालन करें और संतुलित आहार ग्रहण करें।
कृतिका कुल्हरी आज यहां पोषण माह एवं मातृ वन्दना सप्ताह के शुभारम्भ के अवसर पर उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित कर रहीं थीं।
कृतिका कुल्हरी ने कहा कि सभी को पोषण की मूल अवधारणा से अवगत करवाने तथा लक्षित वर्गों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में आयोजित किया जाता है।
उन्होंने कहा कि पोषण माह में राष्ट्रीय पोषण मिशन के लक्ष्यों को पूर्ण करने पर विशेष बल दिया जाता है। इस अभियान का मूल उद्देश्य किशोर-किशोरी, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को उचित पोषण के विषय में जागरूक बनाना तथा उन्हें सही पोषण उपलब्ध करवाना है।
पोषण माह का वास्तविक लाभ तभी प्राप्त हो सकता है जब ऐसे कार्यक्रमों में पुरूषों को भी बराबर का भागीदार बनाया जाए। कुपोषण के अभिशाप को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए इस वर्ष पोषण माह को ‘ईटिंग स्मार्ट राईट फ्राॅम द स्टार्ट’ के रूप में आयोजित किया जा रहा है।
इसका उद्देश्य सोलन जिला के सभी निवासियों को पोषण के महत्व से अवगत करवाना है।कृतिका कुल्हरी ने इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा लगाई गई पोषाहार प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
उपायुक्त ने इस अवसर पर आयोजित नारा लेखन एवं संतुलित आहार प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया। इससे पूर्व उपमण्डलाधिकारी सोलन अजय कुमार यादव ने पोषण माह एवं मातृ वन्दना सप्ताह पर आयोजित जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली पुराने उपायुक्त कार्यालय से विश्राम गृह तक निकाली गई।आयुवेर्दिक चिकित्सक डाॅ. आशा मंधानिया ने आयुर्वेद का स्वास्थ्य एवं पोषण में महत्व तथा सीडीपीओ सोलन डाॅ. पदम देव शर्मा ने कोरोना संक्रमण में पोषण के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर मनोनीत पार्षद शकुंतला शर्मा, आयुर्वेदिक चिकित्क डाॅ. आशा मंधानिया, सीडीपीओ कण्डाघाट पवन गुप्ता, सीडीपीओ सोलन डाॅ. पदम देव शर्मा, सीडीपीओ धर्मपुर वीना कश्यप, विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों के पर्यवेक्षक, कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।