उपायुक्त ने शासकीय कार्यो में सर्वाधिक प्रयोग के लिए चयनितो को राजभाषा पुरस्कार से किया सम्मानित

उपायुक्त ने शासकीय कार्यो में सर्वाधिक प्रयोग के लिए चयनितो को राजभाषा पुरस्कार से किया सम्मानित

यंगवार्ता न्यूज़ -  नाहन   14-09-2020

उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परूथी ने भाषा एवं सस्कृति विभाग जिला सिरमौर द्वारा  हिन्दी दिवस के अवसर पर राजभाषा हिन्दी के शासकीय कार्यो में सर्वाधिक प्रयोग के लिए उत्कृष्ट अधिकारी वर्ग मे सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी हेमन्त नेगी व कर्मचारी वर्ग में सुदेश तोमर, लिपिक कार्यालय उप मण्डल अधिकारी नागरिक नाहन तथा जसवीर जरयाल कनिष्ठ कार्यालय सहायक सूचना प्रोद्योगिकी जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय नाहन को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में प्रदान किया।

इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर ने शासकीय कार्यो में राजभाषा के सर्वाधिक प्रयोग के लिए जिला स्तर पर चयनितों को राजभाषा प्रशस्ती पत्र, महामाया बाला सुन्दरी का छाया चित्र व मेड इन सिरमौर फैन्सी लाईट देकर सम्मानित किया। 

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते राज्य स्तर पर प्रदान किये जाने वाला पुरस्कार भाषा एवं सस्कृति विभाग ने जिला स्तर पर ही आयोजित किया।

भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा राजभाषा पखवाड़ा-2020 के अंतर्गत युवाओं में राजभाषा के प्रति जागरूकता पैदा करने व उनमें भाषा कौशल विकसित करने के लिए जिला स्तरीय ऑनलाइन राजभाषा प्रश्नोत्तरी में स्कूली छात्र-छात्राओं की (कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग) में प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।

प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में जिला भर से 14 स्कुलो ने भाग लिया। जिसमें मंजीव रा०उ०वि०जास्वी, ने प्रथम, संचिका रा०वरि०मा० वि०पंजाहल ने द्वितीय, विनीत पंवार,रा०वरि०मा०वि० मानपुर देवड़ा ने तृतीय स्थान जबकि मोहम्मद कैफ, ए०वी०एन०नाहन ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। 

इसके अतिरिक्त वरिष्ठ वर्ग में 16 स्कूलों ने भाग लिया जिसमें नीरज वर्मा, रा०आ०वरि०मा०वि०शिलाई, प्रथम साक्षी रा०उ०वि०जास्वी ने द्वितीय, पवन रा०वरि०मा०वि० दाया तृतीय जबकि अंजली  रा०वरि०मा०वि० सतौन ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

विभाग द्वारा ईमेल पर आमंत्रित आनलाईन नारा लेखन प्रतियोगिता में 13 स्कूलों ने भाग लिया जिसके कनिष्ठ वर्ग में सूर्यांश शर्मा ,ए०वी०एन० नाहन ने प्रथम पायल रा०उ०वि०भुईरा द्वितीय, दीक्षिता चौहान रा०वरि०मा०वि० नैनीधार तृतीय जबकि आंचल, रा०वरि०मा०वि० कोटला बडोग ,सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। 

वरिष्ठ वर्ग में 28 स्कुलों ने भाग लिया। जिसमें अपेक्षा, डी०ए०वी० ने प्रथम, अमृता राणा,रा०वरि०मा०वि० नैनीधारद्वितीय मुस्कान सैयद,ए०वी०एन० नाहन, तृतीय  जबकि श्रेयसी डी.ए.वी. नाहन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।