उपलब्धि : किसान की बेटी मेनका ने भरी ऊंची उड़ान, एयर इण्डिया में भी बनी एयर होस्टेस

सिरमौर जिला मुख्यालय के साथ लगती पंचायत बनेठी के छामला गांव की बेटी मेनका ठाकुर ने सफलता की ऊंची उड़ान भरी है। मेनका ठाकुर ने एयर इंडिया में एयर होस्टेस बनकर न केवल अपने परिवार का बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया

उपलब्धि : किसान की बेटी मेनका ने भरी ऊंची उड़ान, एयर इण्डिया में भी बनी एयर होस्टेस

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     06-02-2023

सिरमौर जिला मुख्यालय के साथ लगती पंचायत बनेठी के छामला गांव की बेटी मेनका ठाकुर ने सफलता की ऊंची उड़ान भरी है। मेनका ठाकुर ने एयर इंडिया में एयर होस्टेस बनकर न केवल अपने परिवार का बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 

किसान पृष्ठभूमि से संबंध रखने वाली मेनका ठाकुर की इस सफलता के बाद घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। माता-पिता बेटी की सफलता से फूले नहीं समा रहे। 

छामला गांव की मेनका की जमा दो तक की पढ़ाई गांव के ही स्कूल से पूरी हुई। घर के काम में हाथ बटाने के साथ-साथ मेनका ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा  परिवार के साथ रहकर पूरी की। इसके बाद मेनका ने चंडीगढ़ से अपनी आगे की पढाई की। 20 जनवरी 2023 को मेनका का चयन एयरलाइन एयर इंडिया में बतौर एयर होस्टेस हुआ।