उपलब्धि : शिक्षक की मेहनत और लगन ने पहुंचाया राज्य स्तरीय पुरस्कार तक
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 03-09-2020
जिला सिरमौर के दुर्गम क्षेत्र हरिपुरधार में शिक्षा की अलख जगा रहे जेबीटी नरेश ठाकुर को शिक्षक दिवस पर राज्यस्तरीय पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इस बार वह जिला सिरमौर से अकेले शिक्षक हैं।जिन्हें राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चुना गया है।
बता दें कि प्राथमिक पाठशाला हरिपुरधार में बतौर केंद्रीय मुख्य शिक्षक के पद पर कार्यरत नरेश ठाकुर ने अपनी पाठशाला में कुछ हटकर कर दिखाया है। वह प्राथमिक शिक्षक संघ सिरमौर के जिला अध्यक्ष भी हैं।
नरेश ठाकुर ने अपनी पाठशाला में सबसे पहले 2015 में प्री-नर्सरी कक्षाओं की शुरुआत की और इसे सफल बनाया। जबकि सरकार ने भी इसके बाद ही प्रदेश में प्री नर्सरी को शुरू किया।
यही नहीं इस पाठशाला की प्रार्थना सभा भी और स्कूलों से हटकर है। यहां बच्चों की हर रोज नई-नई गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। जहां निजी स्कूलों की देखादेखी सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या घट रही है।
वहीं नरेश ठाकुर ने अपने स्कूल में बच्चों की संख्या में भारी इजाफा कर 80 से 204 पहुंचाया। आज हर कोई उनके स्कूल में दाखिला लेना चाहता है।
विभाग ने उनके शिक्षा के क्षेत्र में किए गए बेहतरीन कार्यों व दुर्गम क्षेत्र में गुणात्मक शिक्षा की अलख जगाने के लिए पुरस्कार के लिए चुना है।