उफनती नदी में कूदा युवक लापता, सर्च अभियान जारी

उफनती नदी में कूदा युवक लापता, सर्च अभियान जारी

यंगवार्ता न्यूज़ - रामपुर   05-072021

हिमाचल प्रदेश के रामपुर बुशहर शहर को कु्ल्लू जिले से जोड़ने वाले जगातखाना पुल से सोमवार दोपहर एक युवक सतलुज नदी में कूद गया। पुलिस ने युवक की तलाश में अभियान शुरू कर दिया है। लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। 

युवक मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और यहां घर-घर जाकर कालीन बेचने का काम करता था।जानकारी के मुताबिक मामला सोमवार दोपहर बाद करीब बजे का है,

जब युवक जगातखाना पुल से सतलुज नदी में कूद गया। पानी के तेज बहाव में कुछ ही दूरी तक युवक दिखाई दिया और इसके बाद उफनती नदी में लापता हो गया।

इस दौरान यहां से गुजर रहे लोगों ने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस का दल मौके पर पहुंचा और युवक की जानकारी जुटाई।

पुलिस जांच में पता चला कि नदी में कूदने वाला युवक जहांगीर (19), पुत्र बरकत अली, गांव व डाकघर सदाबाग, तहसील, पुलिस स्टेशन हदिया, जिला प्रयागराज, उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। वह यहां कालीन बेचने का काम कर रहा था। 

पुलिस लापता युवक की सतलुज नदी के किनारे तलाश कर रही है। मगर अभी तक उफान पर बह रही सतलुज नदी में युवक को तलाशने में मुश्किलें आ रही हैं।

डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि उत्तर प्रदेश का 19 वर्षीय युवक जगातखाना पुल से नदी में कूदा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।