उत्तरी भारत में इन दिनों मानसून अपने यौवन पर है , जिसके चलते हिमाचल और उत्तराखंड में जमकर बारिश हो रही है। पहाड़ों में तेज बारिश के कारण नीलधारा गंगा नदी का जलस्तर बढ़ जाने से चार मजदूर टापू में ही फंस गए हरिद्वार के श्यामपुर में एनएचएआई के पुल बनाने का कार्य चल रहा है।
जिसमें पुल का काम करने के बाद मजदूर वही सो गए थे रात को जल स्तर बढ़ने के बाद 4 मजदूर वही फंस गए थे जलस्तर ज्यादा होने के कारण अन्य मजदूरों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस के द्वारा एसडीआरएफ और कंट्रोल रूम को भी स्थिति के बारे में बताया गया।
तुरंत प्राथमिकता से काम करते हुए एनएचएआई के क्रेन की मदद से 4 मजदूरों को सकुशल रेस्क्यू किया गया थाना श्यामपुर पुलिस के द्वारा लगातार एनएचएआई के अधिकारियों व मजदूरों को समय-समय पर अवगत कराया गया है कि ऐसे मौसम पर काम बंद कर दें और नदी से दूर रहें थाने की पुलिस द्वारा नदी किनारे सभी गांव को अनाउंसमेंट के माध्यम से अवगत कराया गया कि नदी पार कोई ना जाए तथा नदी के पास जिनकी घर और झुग्गी झोपड़ी है वह भी नदी से सतर्क रहें।