कोरोना के चलते बंद पड़े शहीद स्मारक का निर्माण कार्य फिर से शूरू

कोरोना के चलते बंद पड़े शहीद स्मारक का निर्माण कार्य फिर से शूरू

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   18-07-2021

शिलाई क्षेत्र द्वारा पीछले 2 वर्ष से संयुक्त शहीद स्मारक का कार्य पांवटा में किया जा रहा है।  कोरोना काल के उतार-चढ़ाव के बीच स्थानीय विधायक व ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम के सहयोग से वीडियो कार्यालय के अधीन वीडियो गौरव धीमान व जेई दिलीप शर्मा की देखरेख में कार्य एक बार पुनः शुरू हुआ। 

सनंद रहे कि क्षेत्र में अभी तक कहीं भी ऐसा शहीद स्मारक नहीं है जहां एक स्थान पर क्षेत्र के सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा सके।

भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा-शिलाई क्षेत्र के अध्यक्ष विरेंद्र चौहान का कहना है कि इस कार्य को करने के लिए शासन-प्रशासन, मीडिया व स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। 

लगभग 4 वर्षों की तपस्या के बाद ही आज पांवटा- शिलाई क्षेत्र के सामूहिक शहीद स्मारक बनने का सपना साकार हो रहा है।

संगठन के पदाधिकारियों ने इस मौके पर पुनः स्थानीय विधायक व मंत्री सुखराम चौधरी, मीडिया, शासन-प्रशासन और स्थानीय लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि और शहीद परिवारों के लिए सच्ची सहायता का प्रतीक है।

भूतपूर्व सैनिक संगठन ने शहीदों व वीर नारियों की तरफ से एक बार पुनः सभी दानताओं ,भूतपूर्व सैनिकों, सैनिकों, ऊर्जा मंत्री, मीडिया, शासन-प्रशासन और स्थानीय लोगों का पूनः धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से पांवटा में दिव्य और भव्य शहीद स्मारक बनने जा रहा है। साथ ही उम्मीद जताई कि स्मारक का निर्माण कार्य शीघ्र अति शीघ्र पूरा होगा और क्षेत्र के लिए यह एक आकर्षण तथा श्रद्धा का केंद्र बनेगा।

इस मौके पर भूतपूर्व सैनिक संगठन के संरक्षक डॉ. एसपी खेड़ा, कौर कमेटी सदस्य करनैल सिंह, सोमदत्त अत्री, हरदेश बत्रा, जीवन सैनी व राकेश कुमार कार्यकारिणी से अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह, सचिव नरेन्द्र सिंह ठुंडू, सह-सचिव मोहन सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष तरुण गुरुगं, सह-कोषाध्यक्ष तिलक राज, सोशल मीडिया प्रभारी स्वर्ण जीत सिंह, दिनेश कुमार, संगत सिंह व अन्य भूतपूर्व सैनिक  तथा संगठन से जुड़े विभिन्न व्यक्ति उपस्थित रहे।