यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 24-08-2022
हिमाचल के ऊना जिला में वन विभाग ने वन कटुओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में वन विभाग ने मौके पर पंजाब के वनकाटुओं को 11 मोछे खैर और मोटरसाइकिल भी कब्जे में ली है, जबकि एक आरोपी वाहन लेकर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस थाना इंदौरा ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बडूखर वन बीट में रात बारह बजे कुछ वन काटुओं ने खैर के पेड़ काटे जा रहे थे , जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग व वन रक्षक विनय कटोच को दी। बडूखर बीट में नंगर मोड़ पर अवैध तरीके से खैर के पेड़ काटे जा रहे थे।
विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डिप्टी रेंजर लाल सिंह ने विनय कटोच , नीरज पठानिया , संजीव सिंह , लक्ष्य कटोच व पूनम को लेकर नाकाबंदी कर दी, ताकि वन काटू भाग न सकें। गुप्त सूचना वाली जगह पर जब वह पहुंचे तो पाया कि कुछ लोगों द्वारा खैर के मोछो को सड़क के पास रखा जा रहा था।
अतः उन्हें मौके पर ही दो लोगों को मोछों सहित दबोच लिया, जिनमें संजीव कुमार व गौरव गांव कमाईदेवी पंजाब के निवासी हैं। वहीं पर उनके द्वारा उपयोग में लाई जा रही एक मोटरसाइकिल को भी कब्जे में लिया गया है, जबकि एक व्यक्ति मौका से चार पहिया वाहन लेकर फरार हो गया।
इसकी सूचना पुलिस थाना इंदौरा को दी गई, जिस पर सहायक उप निरीक्षक संतोष कुमार अपने दलबल के साथ मौका पर पहुंचे और मोटर साइकिल को कब्जे में ले लिया साथ ही खैर के 11 मोछों को वन परिक्षेत्र में जमा करवा दिया गया और भगोड़े आरोपित की तालाश में कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।