एकजुटता की बैठक में आपस मे भिड़े कांग्रेसी , चले लात घूँसे.......

एकजुटता की बैठक में आपस मे भिड़े कांग्रेसी , चले लात घूँसे.......
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 02-12-2020
करीब तीन साल बाद हमीरपुर कांग्रेस के नेता एक बार फिर बुधवार को यहां एक बैठक में आपस में ही भिड़ गए। यह बैठक कार्यकर्ताओं में एकजुटता का पाठ पढ़ाने और पंचायत व नगर निकाय चुनाव में सहमति बनाने के लिए रखी थी।
इससे पहले कि कोई रणनीति बनती, कांग्रेस के राज्य प्रवक्ता प्रेम कौशल, कांग्रेस एससी सेल के राष्ट्रीय संयोजक सुरेश कुमार और पूर्व में ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी रहे रामचंद्र पठानिया आपस में भिड़ गए।
विवाद पिछले चुनाव में पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की हार और जीत के मुद्दे पर हुआ। भोरंज विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस समर्थित पिछले चुनाव में जीते दो जिला परिषद प्रत्याशियों अंकुश सैनी और संगीता शर्मा की जीत का श्रेय लेने और कुछ प्रत्याशियों के चुनाव में हार के कारण बहसबाजी हुई।
नौबत हाथापाई तक पहुंचने वाली थी, लेकिन विधायक इंद्रदत्त लखनपाल और बैठक में मौजूद अन्य पदाधिकारियों ने तीनों को बमुश्किल शांत करवाया। इससे पहले तीन वर्ष पूर्व विधायक राजेंद्र राणा के विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर में विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू के कार्यक्रम में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर कुर्सियां मारीं थीं।
बुधवार को हुई बैठक में विधायक राजेंद्र राणा, पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया, पूर्व विधायक अनीता वर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र जार, केसीसीबी के पूर्व निदेशक अनिल वर्मा समेत करीब चार दर्जन पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। हालांकि एससी सेल के राष्ट्रीय संयोजक सुरेश कुमार ने कहा कि बैठक में छोटी-मोटी बातें चलती रहती हैं। यह पार्टी का अंदरूनी मामला है।
जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर कुछ पदाधिकारियों में मामूली नोकझोंक हुई थी, लेकिन आपस में बैठ कर मामले को सुलझा लिया गया है।